व्यवस्था परिवर्तन की माँग को लेकर बापू गाँधी के साथ उतारी भारतीय महिला पार्टी(एस. वी)

नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीतल वर्मा—ब्रिटीश व्यवस्था नीतियों को भंग किये जाने को लेकर बापू गाँधी ने भारतीय महिला पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीतल वर्मा जी के साथ सुप्रीम कोर्ट परिसर में सांकेतिक सत्याग्रह की शुरुआत 28।2।2019 से की।

बापू गाँधी ने बताया कि इस सन्दर्भ में20/24 सितम्बर–01 नवम्बर 22नवम्बर20 दिसम्बर 2018 की पत्रावलियों पर पर संज्ञान न लिए जाने को लेकर बापू गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में सत्याग्रह करने का निर्णय लिया।आज28।2।2019 को सुबह बापू गाँधी अपने समर्थकों के साथ सुप्रीम कोर्ट परिसर पहुंचे।साथ में भारतीय महिला पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीतल वर्मा जी अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सुप्रीम कोर्ट परिसर में पहुंची।उसके बाद प्रसाशन हरकत में आ गया।सुप्रीम कोर्ट के P. R. O द्वारा4दिन के अंदर जवाब दिये जाने के आश्वाशन के बाद बापू गाँधी ने सत्याग्रह रोकने की घोषणा की।औऱ बापू गाँधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अगर अपने वादे से मुकरता है 4 दिन के अंदर अगर जवाब नहीं दिया तो हम दुबारा अनिश्चित कालीन सत्याग्रह आरम्भ किया जाएगा।सत्याग्रह में भारतीय महिला पार्टी के मालवीय नगर विधानसभा की विधानसभा अध्यक्ष चरनजीत कौर जी शीतल वर्मा जी के P. R. O ज्ञानेन्द्र सिंह
पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता सातीश जी उत्तमनगर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष सुरेश जी की उपस्थिति सराहनीय रही