दीपावली पर करें सामाजिक बुराइयों पर करारा प्रहार : श्री राजकुमार जैन

अपार इंडिया कालेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी के रोहिणी, द्वारका, नेताजी सुभाष प्लेस एवं करोलबाग कैम्पस में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं ने दीवाली उत्सव का जमकर आनंद उठाया। कालेज द्वारा आयोजित भव्य दीवाली उत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत एवं नाट्य मंचन के माध्यम से आर्थिक विषमता , भ्रष्टाचार एवं अन्य सामाजिक बुराइयों पर गहरा कटाक्ष करते हुए राष्ट्र एवं समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया। अपने संबोधन में अपार इंडिया कालेज के चेयरमैन, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सुविख्यात शिक्षाविद श्री राजकुमार जैन जी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के खात्मे के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म एवं चिंता का विषय है कि एक ओर देश की बहुसंख्य आबादी को पेट की आग बुझाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, वहीँ हम पटाखों एवं आतिशबाजी के नाम पर लाखो-करोड़ों रुपये धुएं में उड़ा देते हैं। इससे ध्वनि एवं वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। श्री जैन ने पटाखे एवं आतिशबाजी से परहेज करने की अपील करते हुए कहा कि इससे शहर की आबो-हवा में प्रदूषण का जहर बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ख़ुशी मनाने का मतलब पटाखे जलाना नहीं है। आतिशबाजी से बीमार लोगों के साथ-साथ स्वस्थ लोगों को भी शोर एवं धुंए से परेशानी होती है। 

श्री जैन ने कहा कि दीपावली के दिन कुछ गलत लोग शराबखोरी, जुआ खेलने एवं अन्य सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि हम सभी को इन बुराइयों से दूर तो रहना ही है, साथ ही गलत संगति के असर से ऐसी निंदनीय लतों की मकड़जाल में फंसे लोगों को भी इससे बाहर निकलने के लिए प्रेरित करना होगा। अपार इंडिया कालेज के डायरेक्टर श्री अपार जैन ने कहा कि इस दीवाली हम कुछ नया करने का संकल्प लें। हमें ज्ञान का दीपक जलाकर अज्ञानरूपी अंधकार को दूर भगाना होगा। गरीबी, बेरोजगारी एवं शोषण के घोर अँधेरे में डूबे जनमानस को हमें ज्ञान के प्रकाश से नयी राह दिखानी होगी, तभी सही मायने में दीपों के पावन पर्व दीपावली की सार्थकता है ।