एक्यूपंक्चर साइंस एसोसिएशन के तत्वावधान में आज नई दिल्ली के आई .टी. ओ स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सभागार में मेजर विशाल बख्शी विशिष्ष्ठ सेवा मेडल की अध्यक्षता एवं डॉ. आर. के तुली, डॉ. देबाशीष बख्शी एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स और श्री बिपिन शर्मा के सान्निध्य में अन्तरराष्ट्रीय एक्यूपंक्चर सेमिनार का आयोजन किया गया। पाकिस्तान एक्यूपंक्चर.कॉंसिल के अध्यक्ष डॉ. शहजाद अनवर समारोह में मुख्य वक्ता थे। समारोह में मुख्य अतिथि सौंदर्य विशेषज्ञा पद्मश्री शहनाज हुसैन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. के.के अग्रवाल विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उदघाटन किया। अपने संबोवन में डॉ. अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा की सभी पद्वतियोंं का उद्देश्य मानवता की सेवा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरुकता के लिए शिक्षाविद् दयानंद वत्स को ए.एस.ए सम्मान से सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. के. के अग्रवाल और पद्मश्री शहनाज हुसैन ने श्री दयानंद वत्स को बधाई दी।
चिकित्सा की सभी पद्धतियों का उद्देश्य मानवता की सेवाः डॉ. के.के अग्रवाल
April 10, 2017
Update