श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जिन मंदिर के भूमि पूजन एवम श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय की स्थापना

द्वारका उपनगर के सेक्टर -10 में प्रथम श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जिन मंदिर के भूमि पूजन एवम श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय की स्थापना राष्ट्र संत आचार्य विद्यानंद जी के आशीर्वाद से पहली बार परम पूज्य उपाध्याय श्री प्रज्ञ सागर जी मुनिराज का द्वारका उपनगर में प्रथम मंगल प्रवेश दिनांक 3 जुलाई 2011 प्रातः6 बजे

मुनिश्री कुंद कुंद भारती से दिनांक 29 जून 2011 को विहार करेंगे और वसन्त कुञ्ज जैन मंदिर में 30 जून तक ठहरेंगे

वहां से 1 जुलाई 2011 को प्रातः 5 बजे विहार करेंगे और श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मंदिर पालम कालोनी में करीब 7 बजे प्रातः प्रवेश करेंगे और 2 जुलाई तक रहेंगे

3 जुलाई को प्रातः 5 बजे श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मंदिर पालम कालोनी से द्वारका के लिए विहार करेंगे.

मुनिश्री जी का द्वारका उपनगर में प्रथम मंगल प्रवेश प्रातः 6 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर पालम कोलोनी से देहली जैन पब्लिक स्कूल पालम कालोनी, RamPhal Chowk, डी डी ए सेक्टर -9 Pocket –I , रजनीगंधा अपार्टमेंट – सेक्टर – 10 द्वारका में अत्यंत मनोरम व भव्य भगवान पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा के साथ हो रहा है.

कार्य क्रम के अनुसार भगवान पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा को पालकी में स्थापित करके भव्य जलूस के साथ मुनिश्री जी के निर्देशन में रजनीगंधा अपार्टमेन्ट प्लाट No 4 सेक्टर -10 से समारोह पूर्वक श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जिन मंदिर जी के प्लाट के सामने से श्री पार्श्वनाथ चैत्यालय की स्थापना हेतु Delhi Municipal Press Society प्लाट No 29 A, सेक्टर-10 द्वारका में ले जाया जायेगा

कृपया मुनि श्री के स्वागत हेतु वंदना international स्कूल से आगे धर्मं विहार सोसाइटी के पास प्रातः 6 बजे चौराहे पर एकत्रित हों

मुनिश्री जी के ठहरने की व्यवस्था Delhi Municipal Press Society प्लाट No 29 A, सेक्टर-10 में की गई है
आईए, हम और आप सभी मिलकर इस भव्य एवम अलोकिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर पुण्य लाभ लें और महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त करें

डॉ. ऍम ० सी ० जैन
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय दिगम्बर जैन परिषद् ( पंजी )
Ph. 9810548428, 9268629267