प्रेमबाबू शर्मा
समकालीन माइथो थिल्रर ‘महाकुंभ एक रहस्य एक कहानी’ की शुरुआत 15 दिसम्बर से लाइफ ओके पर हो रही है। शो में गौतम रोडे रुद्र की प्रमुख महानायकीय भूमिका में होंगे। महाकुंभ से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध अभिनेत्री सीमा बिस्वास अपनी टेलीविजन पारी की शुरुआत करेंगी। पायल राजपूत, मनीष वाधवा, रॉबिन दास, केतकी दवे और बाल कलाकार सिद्धार्थ निगम भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखायी देंगे। इस शो का माहौल रहस्यमयी रुद्र (गौतम रोडे) के इर्द-गिर्द घूमता है जिसके साथ कुंभ मेले में एक दुर्घटना घट जाती है। वह बचपन में ही अपने परिवार से बिछड़ जाता है और उड़िया बाबा (रॉबिन दास) से मिलता है जो उसे वाराणसी के घाटों पर ले जाते हैं जहां माई मुई (सीमा बिस्वास) उसकी सुरक्षा और उसकी परवरिश करती है। रुद्र अपना बचपन घाटों पर जलती लाशों के बीच बिताता है और उसके भीतर कुछ असाधारण शक्तियां भरती रहती हैं। वह अचानक अपने अस्तित्व का अर्थ पाता है। तभी उसे महाकुंभ का राज पता चलता है। इसकी शूटिंग प्रामाणिकता के अनुसार, वाराणसी और इलाहाबाद के खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है। अपनी पहुंच को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाते हुए शो की शूटिंग पोलैंड के खूबसूरत स्थानों पर भी हुई है।