संस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक है ‘भंवर : द इंसीडेंट लवस्टोरी’

चन्द्रकांत शर्मा  

बहुत कम ऐसी फिल्में हैं जो अपनी कुछ खास विशेषताओं के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं। ऐसा भी नहीं है कि इन फिल्मों के साथ बड़ी स्टारकास्ट जुड़ी हो जिसके कारण उन्हें पब्लिसिटी में फायदा हो। यहां मामला पब्लिसिटी से जुड़ा नहीं है। पॉवर कन्टेन्ट और कैरेक्टर का है जो दर्शकों को फिल्म ‘भंवर: द इंसीडेंट लव स्टोरी’ में देखने को मिलेगा। यह सिर्फ तीन कैरेक्टर्स की कहानी है जिसमें एक रशियन गर्ल माईया इंडियन ब्वॉय आदेश चौधरी के प्यार में डूब जाती है। एक और एक्टर अनीष विक्रमादित्य भी माईया से ही प्यार करते हैं। बता दें कि अनीष इससे पहले देवआनंद की फिल्म चार्जशीट से इंट्रड्यूस हो चुके हैं। आयुषी फिल्म्स और अनीश विक्रमादित्य फिल्म्स की भंवर को डायरेक्ट कर रहे हैं आकाश पांडे। अनीष कहते हैं कि उनकी फिल्म भंवर देवआनंद को ही ट्रिब्यूट है। देव साहब के ही बैनर नवकेतन से अनीष दो सालों तक जुड़े रहे हैं। वह कॉरपोरेट बैकग्राउंड से हैं और इन्होंने कुछ विज्ञापन फिल्मों का भी निर्देशन किया है। वह कहते हैं कि हमने इस फिल्म का आइडिया एक रशियन फिल्म से ही लिया जिसमें इंडियन कल्चर को अडाप्ट किया गया है।

फिल्म के डायरेक्टर आकाश गुप्ता गौरखपुर से हैं जो इससे पहले दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 2010 में इन्होंने ‘दो दिलों के खेल में’ बनाई। रोशन तनेजा के यहां एक्टिंग का कोर्स करने के बाद इन्होंने चाहत और नफरत, आहट जैसे धारावाहिकों के लिए लेखन किया। आकाश नेपाल में एक बड़ी फिल्म परिचय का भी निर्देशन कर चुके हैं। इन्होंने गदर के निर्देशक अनिल शर्मा को भी असिस्ट किया। वह कहते हैं कि उन्हें विजय सदाना से काफी कुछ सीखने को मिला। फिल्म के नायक आकाश कादर खान के साथ थियेटर कर चुके हैं। निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ भी इन्होंने एक शो किया। मौहल्ला मौहब्बतवाला इनका पहला सीरियल था। लागी तुझसे लगन में भी इनके अभिनय को सराहा गया। फिलहाल आदेश ‘ससुराल सिमर का’ धारावाहिक कर रहे हैं और अब टीवी से रूपहले परदे पर फिल्म ‘भंवर:द इंसीडेंट लवस्टोरी’ के जरिए दस्तक देने वाले हैं।