प्रेमबाबू शर्मा
इन दिनों सच्ची घटनाओं को आधार बनाकर फिल्में बनाने का चलन है इस कडी में पश्चिमी उतर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के 90 के दशक में हृई माफिया घटनाओं के सघर्ष की घटनाओं को लेकर आंनद कुमार की फिल्म आ रही है। यह कहानी है सतबीर गुर्जर( विवके ओबराय) और फौजी से गैंगस्टर बने महेन्द्र बैंसला ( अशरद वारसी) के गिरोह के खूनी टक्कर की। फिल्म का अहम किरदार है, जमींदार से इन्सपैक्टर बना ठाकुर प्रीतम सिंह चैहान जो कि ‘बुलंद शहर का बादशाह’ के नाम से जाना जाता है। प्रीतम सिंह का अपराधियों से निबटने का तरीका ही, अक्सर उसे विवादो में ले आता है। निर्देशक आनंद इससे पूर्व में ‘दिल्ली हाइट’ और ‘जुगाड’ फिल्म का निर्माण कर चुके है। यह फिल्म उनकी आगामी कडी है। फिल्म मारधाड़ से भरपूर एक राजनीतिक रोमांच है ।
निर्माता विनोद बच्चन, निर्देशक आनंद कुमार, कलाकार ‘ संजय दत्त, अशरद वारसी,बाबी गिल, विवेक ओबरॉय, मिनीशा लांबा, दिव्या दत्ता और रवि किशन हैं।संगीतः प्रीतम. फिल्म 22 फरवरी को प्रदर्शित होगी।
इन दिनों सच्ची घटनाओं को आधार बनाकर फिल्में बनाने का चलन है इस कडी में पश्चिमी उतर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के 90 के दशक में हृई माफिया घटनाओं के सघर्ष की घटनाओं को लेकर आंनद कुमार की फिल्म आ रही है। यह कहानी है सतबीर गुर्जर( विवके ओबराय) और फौजी से गैंगस्टर बने महेन्द्र बैंसला ( अशरद वारसी) के गिरोह के खूनी टक्कर की। फिल्म का अहम किरदार है, जमींदार से इन्सपैक्टर बना ठाकुर प्रीतम सिंह चैहान जो कि ‘बुलंद शहर का बादशाह’ के नाम से जाना जाता है। प्रीतम सिंह का अपराधियों से निबटने का तरीका ही, अक्सर उसे विवादो में ले आता है। निर्देशक आनंद इससे पूर्व में ‘दिल्ली हाइट’ और ‘जुगाड’ फिल्म का निर्माण कर चुके है। यह फिल्म उनकी आगामी कडी है। फिल्म मारधाड़ से भरपूर एक राजनीतिक रोमांच है ।
निर्माता विनोद बच्चन, निर्देशक आनंद कुमार, कलाकार ‘ संजय दत्त, अशरद वारसी,बाबी गिल, विवेक ओबरॉय, मिनीशा लांबा, दिव्या दत्ता और रवि किशन हैं।संगीतः प्रीतम. फिल्म 22 फरवरी को प्रदर्शित होगी।