लेकिन फिर मनु महाराज जैसे बड़े ही शातिर दिमाग़ वाले लोगों ने राज घरानों के साथ अपने असर रसूख़ के बलबूते पर इस वर्गीकरण व्यवस्था में ऐसी तबदीलियाँ लानी प्रारंभ करदी (तकरीबन दस हज़ार वर्ष पहले) जिसने कि समाज को एक बहुत बड़े और भयानक बदलाव की दिशा की ओर धकेल दिया| इस मनु महाराज ने समाज में ऐसा बटवारा करवा दिया कि उस वक़्त के जो ग़रीब लोग और उनकी आने वाली अनेकों पीढ़ियों कि दशा ही बदल डाली| क्योंकि राजे महाराजों के लिए यह व्यवस्था ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हो रही थी, उन्होंने इस व्यवस्था को अपनी स्वीकृति दे दी| मैं तो इस मनु महाराज को एक बहुत बड़ा षडयंत्रकारी और चालबाज़ ही कहूँगा, क्योंकि उसने अपने जैसे लाखों अमीरजादों के मुनाफ़े के मद्देनज़र हमेशा के लिए अच्छी आर्थिक सुविधाजनक प्रस्थितियाँ बना डाली और समाज को चार वर्णो में विभाजित कर दिया – ब्राह्मण, क्षत्रिया वैश्य और शूद्र| किसी भी मनुष्य को उसकी अपनी बुद्धि, बल और क्षमता के आधार पर समाज में बढ़ने, फैलने फ़ूलने के सभी दरवाजे बंद कर दिए| पहले जो समाज में व्यवसायों के लिए तरलता थी, वह अब समाप्त हो चुकी थी, क्योंकि इस व्यवस्था के अनुसार, ब्राह्मणों के बच्चे हमेशा ब्राह्मण ही रहेंगे, क्षत्रियों के बचे हमेशा क्षत्रिया ही रहेंगे, और इसी तरह वैश्य हमेशा वैश्य ही और शूद्र हमेशा के लिए शूद्र ही रहेंगे| ब्राह्मणों के लिए पढ़ना-पढ़ाना ही अनिवार्य कर दिया, क्षत्रिय बस देश का शासन और राजपाठ ही संभालेंगे, वैश्य समाज के सभी व्यापार / कारोबार इतयादि ही करते रहेंगे और अंत में शूद्रों को बोल दिया कि आप लोग केवल ऊपर की तीनों जातियों की सेवा ही करोगे| इनके बाकी सभी सामाजिक व आर्थिक अधिकार समाप्त|
तो ऐसे इस षडयंत्रकारी मनु महाराज ने उस वक़्त के गरीबों को तमाम उम्र बाकिओं के दास बना दिया| उनको समाज में रहने वाली अन्य तीनों जातियों को उपलब्ध अधिकार – जैसे कि पढ़लिख कर अपना जीवन सँवारना, जमीन जायदाद का अधिकार, और न जाने कितने फलने फूलने के अवसर, वह सब बंद कर दिए| ऐसी ही शर्मनाक व्यवस्थाओं के चलते सदियाँ बीत गई, युग बदल गए, मगर शूद्रों का शोषण और उनपे होने वाले अत्याचार बंद नहीं हुए| बल्कि, उन पर अपवित्र और अस्पृश्य होने का कलंक और मड़ दिया| यदाकदा इस व्यवस्था को बदलने के लिए कुच्छ क्रांतिकारियों ने यत्न भी किये, मग़र उनकी अवाज़ को बुरी तरह कुचल दिया गया|
25 दिसम्बर, 1927 को महाड़, महाराष्ट्र में अपने एक सत्याग्रह के दौरान डॉ. अम्बेडकर ने दलितों के साथ भेदभाव सिखाने वाली, रूढ़िवादी विचारों वाली और अवैज्ञानिक सोच पर आधारित ब्राह्मणवादी पुस्तक मनुसमृति एक भव्य जन समूह के सामने जला डाली और कड़े शब्दों में इस पुस्तक में बताई गई वर्णव्यवस्था सिरे से ही ठुकराते हुए अपने अनुयाईओं को भी इसे बिलकुल न मानने का निर्देश दे दिया! यही नहीं, उन्होंने सार्वजानिक स्थानों पर दलितों को पानी लेने का भी ऐलान किया क्योंकि भगवान ने सभी कुदरती साधन और वयवस्थाएँ सभी इन्सानों के लिए ही की हुई हैं | कुच्छ ब्राहमणवादियों को डॉ अम्बेडकर द्वारा दी गई चुनौतियाँ पसन्द नहीं आई और उन्होंने डॉ अम्बेडकर की इन हरकतों को समाज विरोधी बताया और ऐसा करने वालों में महात्मा गाँधी समेत कांग्रेस के बहुत से बड़े २ नेतागण भी शामिल थे | लेकिन डॉ आंबेडकर उनकी परवाह न करते हुए अपने मिशन में आगे बढ़ते ही जा रहे थे| दूसरी तरफ़, डॉ अम्बेडकर ने अंग्रेजीहुकूमत को बार-बार पत्र लिखकर depressed class की स्थिति से अवगत करवाया और उन्हें अधिकार देने की माँग की। बाबा साहेब के पत्रों में वर्णित छुआछूत व भेदभाव केबारे में पढ़कर अंग्रेज़ दंग रह गए कि क्या एक मानव दूसरे मानव के साथ ऐसे भी पेश आ सकता है। बाबा साहेब के तथ्यों से परिपूर्ण तर्कयुक्त पत्रों से अंग्रेज़ी हुकूमत अवाक रहगई और उसने 1927 में depressed class की स्थिति के अध्ययन के लिए और डॉ. अम्बेडकर के आरोपों की जाँच के लिए अंग्रेज़ हुकूमत ने एक विख्यात वकील, सरजॉन साईमन की अध्यक्षता में एक कमीशन का गठन किया। कांग्रेस ने इस आयोग का खूब विरोध किया मग़र 1930 में आयोग ने भारत आकर अपनी कार्यवाही शुरू करदी| मई 1930 को उनके साथ एक मीटिंग में डॉ अम्बेडकर ने हिन्दु धर्म में फ़ैली बेशुमार कुरीतियों / अवैज्ञानिक जातिप्रथा की ग़लत धारणाओं पर आधारित, बड़ी तीन जातियों द्वारा अपनी कौम के साथ हो रही अनगिनत ज्यादतियाँ का काला कच्चा चिट्ठा उसके सामने रखा और उनसे इस वर्णव्यवस्था को जड़ से समाप्त करने की अपील की| साइमन कमीशन को यह जानकर बड़ा दुःख और हैरानगी हुई के हिन्दुस्तान में समाज एक चैथाई तबके के साथ सदियों से ऐसा होता आ रहा है?
ऐसे ही चलते २ जब आज़ादी का अन्दोलन अपने पड़ाव में आगे ही आगे बढ़ता जा रहा था और कांग्रेस बड़े नेता महात्मा गाँधी ने दलितों के ऊपर हज़ारों वर्षों से चले आ रहेशोषण, व अत्याचार के प्रति अपनी अन्तिम राय दे दी की – “मैं तो एक कट्टर हिन्दू हूँ, और हिन्दु धर्म में सदियों से चली आ रही वर्णव्यवस्था सही है, और मैं इसको बदलने केपक्ष में बिलकुल भी नहीं हूँ”, तब डॉ आंबेडकर ने अंग्रेज़ हुकूमत के सामने अपनी एक और बड़ी माँग रख दी कि देश की आज़ादी के बाद हमें इन तथाकथित झूठे / पखण्डी सवर्णों के साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है और हमें भी अपनी आबादी के अनुपात से एक अलग देश बनाने की अनुमति दी जाये और इसके लिए देश के पूरे क्षेत्रफ़ल में से अपने हिस्से की ज़मीन भी दी जाये| डॉ अम्बेडकर की इस माँग को सुनकर कांग्रेस के सभी बड़े २ नेताओं में तो हड़कंम्प मच गया (ख़ास तौर पे जब साईमन आयोग के साथ हुई 3/4 बैठकों के बाद कांग्रेसी नेताओं को इस बात का एहसास होने लग गया कि आयोग तो डॉ.अम्बेडकर के ज़्यादातर मामलों से सहमत होता नज़र आ रहा है) और महात्मा गाँधी ने जलभुन के पुणे में आमरण अनशन रख दिया! जब अन्य कांग्रेस के नेताओं के समझाने के बावजूद भी डॉ अम्बेडकर अपनी अलग देश की मांग को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए, तो इन नेताओं ने डॉ अम्बेडकर को मनाने के लिए एक षडयन्त्र रचा| इस षडयन्त्र के तहत महात्मा गाँधी की पत्नी, कस्तूरबा गाँधी कुच्छ अन्य महिलाओं के साथ डॉ अम्बेडकर से मिलने गई और उनसे अपनी अलग देश की मांग त्यागने की बिनती की, और हाथ जोड़कर प्रार्थना की – “मेरे पति की जान अब केवल आप ही बचा सकते हो| अगर आप अपनी यह मांग त्यागने के लिए सहमत हो जाते हैं तो कांग्रेस आपकी बहुत सी माँगों पर सकारात्मिक रूप में विचार कर सकती हैं|” डॉ.अम्बेडकर ने कस्तूरबा गाँधी को समझाते हुए स्पष्ट लफ़्ज़ों में कहा कियदि गाँधी “भारत की स्वतंत्रता के लिए मरण व्रत रखते, तो वह न्यायोचित हैं । परन्तु यह एक पीड़ादायक आश्चर्य तो यह है कि गाँधी ने केवल अछूतों के विरोध का रास्ता चुनाहै, जबकि भारतीय ईसाइयो, मुसलमानों और सिखों को मिले इस अधिकार के बारे में गाँधी ने कोई आपत्ति नहीं की। उन्होंने आगे कहा की महात्मा गाँधी कोई अमर व्यक्तिनहीं हैं। भारत में ऐसे अनेकों महात्मा आए और चले गए, लेकिन हमारे समाज में छुआछूत समाप्त नहीं हुई, हज़ारों वर्षों से अछूत, आज भी अछूत ही हैं । मग़र अब हम गाँधी केप्राण बचाने के लिए करोड़ों अछूतों के हित्तों की बलि नहीं दे सकते।” लेकिन फिर धीरे २ दोनों पक्षों के बीच बैठकों का सिलसिला बढ़ने लगा और डॉ अम्बेडकर ने कस्तूरबा गाँधी के आश्वासन पर और दलितों की सम्पूर्ण स्तिथि पर बड़ा गहन सोच विचार किया, और इस तरह 24 दिसम्बर, 1932 को पूना समझौते के अन्तर्गत दलितों के लिए उनकी आबादी के अनुपात में चुनाव में, शिक्षा के लिए कॉलजों में और सरकारी नौकरियों में और पद्दोन्तियों में सीटें आरक्षित रखने के मुद्दे पर सहमति बन पाई|
अगस्त 1947 में देश की आज़ादी के बाद उन्होंने देश का संविधान बनाने की ज़िम्मेदारी बाखूबी निभाई और यह संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया| तमाम उम्र डॉ अम्बेडकर कड़ा संघर्ष ही करते रहे, पूरे देश की ख़ातिर और अपने समाज की ख़ातिर, मग़र वक़्त २ पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका तिरस्कार व निरादर ही किया! देश का संविधान लिखा, उनकी लिखी हुई एक पुस्तक (The Problem of the Rupee – Its Origin and Its Solution) के आधार पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया की स्थापना 1 अप्रैल,1935 को की गई, न जाने और कितने उन्होंने समाज सुधार के कार्य किए, कानूनी तौर पर देश से छुआछूत मिटाई, सारी उम्र उन्होंने दलितों और समाज के दब्बे कुचले/बहिष्कृत और तिरस्कृत लोगों को न्याय दिलाने में लगा दी, देश के सभी नागरिकों को एक समान वोट देने का अधिकार दिलाया, अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़ी हुई जातियों के लिए चुनाव लड़ने के लिए अलग से निर्वाचिन सीटें दिलाईं, मगर उनके खुद के साथ पूरी उम्र ज्यादतियाँ ही होती रहीं | जब वे अपनी पढ़ाई पूरी करके देश लोटे और महाराजा गायकवाड़ के यहाँ अपने समझौते के मुताबिक नौकरी करने पहुँचे, तो वहाँ के लोगों ने उनकी नीची जाति के कारण उन्हें किराये पर कोई घर नहीं दिया| उनके ही दफ़्तर में काम करने वाला चपड़ासी जोकि पढ़ाई लिखाई में बिलकुल ही निमन स्तर का था, वह भी उनको पानी नहीं पिलाता था| जब अम्बेडकर पाठशाला में ही पढ़ते थे, क्लास में रखे हुए पानी के घड़े में से उनको पानी पीने की इजाजत नहीं थी| इतना पढ़ने लिखने के बाद भी जब उन्होंने ढेर सारी किताबें लिख चुके थे, अख़बार के एडिटर भी बन चुके थे, कॉलेज में प्रिंसिपल भी रह चुके थे, इसके बावजूद भी जुलाई 1945 में उनको पुरी में जगन्नाथ मन्दिर में जाने से वहाँ के पुजारियों ने रोक दिया था, क्योंकि अम्बेडकर दलित समाज से आए थे| केवल इतना ही नहीं, अपने आप को बड़े पढ़े लिखे कहलवाने वाले महात्मा गाँधी ने भी एक बार यह बात कबूल की कि – जब भी किसी मीटिंग में उनको डॉ अम्बेडकर के साथ हाथ मिलाना पड़ता था, उस दिन घर जाने बाद जबतक वह साबुन से अच्छी तरह हाथ नहीं धो लेते थे, वह खाने पीने की किसी भी वास्तु को छूते तक नहीं थे| बाद में ऐसा ही रवैया कुच्छ और कोंग्रेसी नेताओं ने स्वीकार किया | 14 अक्टूबर, 1956 को डॉ. आंबेडकर ने अपनी पत्नी सविताअम्बेडकर, अपने निजी सचिव – नानक चन्द रत्तु और दो लाख से भी ज्यादा अनुयाईयों के साथ नागपुर में हिन्दु धर्म त्यागने की घोषणा कर दी और बुद्ध धर्म (जोकि मानवताकी बराबरी, ज्ञान, सच्चाई के रस्ते और करुणा / दया के सिद्धांतों पर आधारित है), को अपना लिया | आज़ादी के बाद भी वह देश के पहले कानून मंत्री बन गए थे, इतनी ज़्यादा विभिन्नताओं से भरे देश के लिए संविधान भी लिखा, मग़र इतना कुछ करने के बाद भी उनको देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से नहीं नवाज़ा गया था, आख़िर यह तो तब सम्भव हो पाया जब 1990 में वी पी सिंह देश के प्रधान मंत्री बने| डॉ. अम्बेडकर का परिनिर्वाण तो दिल्ली में 6 दिसम्बर 1956 को हुआ था,लेकिन उनके अन्तिम संस्कार के लिए नेहरू ने दिल्ली में कोई जगह नहीं दी| इतना ही नहीं, नेहरू जानता था कि पूरे देश में डॉ अम्बेडकर को जानने और सम्मान करने वालों कीसँख्या करोड़ों में है, और अगर इनका अन्तिम संस्कार दिल्ली में हो गया तो प्रत्येक वर्ष अम्बेडकर के जन्म दिवस और परिनिर्वाण दिवस पर यहाँ तो मेले लगते रहेंगे | इसलिहाज़ से मरा हुआ अम्बेडकर जिन्दा अम्बेडकर से भी ज़्यादा ख़तरनाक सिद्ध हो सकता है | यही सब ध्यान में रखते हुए नेहरू ने उन्हें (उनके घर वालों की इच्छा के ख़िलाफ़) दिल्ली से दूर उनके शव को एक विशेष विमान से मुम्बई भेज दिया | तो इस तरह देश के संविधान निर्माता और एक बड़े तबके के रहनुमा के साथ परिनिर्वाण के बाद भी देश कीराजधानी में जगह नहीं मिली | इतना ही नहीं, उनके परलोक सुधारने के बाद भी उनके साथ अत्याचार होने बंद नहीं हुए हैं, बहुत बार ऐसा हो चुका है कि देश में विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई उनकी प्रतिमाएँ अक्सर या तो तोड़ दी जाती हैं या फिर उनके चेहरे पर कालिख़ पोत दी जाती है| कुच्छ भी हो, दलित समाज के करोड़ों लोगों के दिलों में डॉ अम्बेडकर का मान सम्मान और दर्जा किसी देवता से कम नहीं है और वह उन्हें 14वीं सदी के महान गुरू, क्रन्तिकारी समाज सुधारक, गुरू रविदास जी का ही अवतार मानते है|
इस महात्मा गाँधी का दोगलापन देखिये कि जब 1893 में डरबन, साऊथ अफ्रीका में एक गाड़ी के पहली श्रेणी के डिब्बे में सफ़र करते समय TTE ने उसे गाड़ी से इसलिए उतारफैंका था कि उसका काला रंग है और काले रंग वाले लोगों को ऐसे सहूलतों वाले रेल के डिब्बे में सफ़र करने की इजाजत नहीं है, तब उसने सारी दुनियाँ को चीख २ कर बताया थाके मेरे साथ रंग / नसल के आधार पर भेदभाव करते हुए नाइन्साफ़ी हुई है, उसी महात्मा गाँधी को अपने ही देश हज़ारों वर्षों से शूद्रों के साथ जातिपाति के आधार पर हो रहेभेदभाव, शोषण और अत्याचार कभी नज़र नहीं आये और जब डॉ आंबेडकर ने इसके ख़िलाफ़ बुलन्द आवाज़ में विरोध किया तो वह हमेशा यही कहता रहा कि हिन्दुओं में यहवर्णव्यवस्था सदियों पुराणी है और मैं इस से खुश / संतुष्ट हूँ |
उस वक़्त जब औरतों को आदमियों की पैर की जूती बराबर ही समझा जाता था, सावित्री जी के प्रसिद्ध विचार पूरे समाज को एक नई दिशा और चेतना देने वाले इस प्रकार थे – जागो, उठो, पढ़ो-लिखो, बनो आत्मनिर्भर, मेहनती बनो, काम करो, ज्ञान और धन इकट्ठा करो, ज्ञान के बिना सब कुछ खो जाता है, ज्ञान के बिना आदमी पशु समान ही रह जाते हैं| उन्होंने हमेशा इस बात पर ज़ोर दिया कि दलित और शोषित समाज के दुखों का अंत केवल पढ़लिख कर शिक्षित बनने, धन कमाने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने से ही होगा| उस वक़्त के हिसाब से एक दलित परिवार से और बिलकुल ही निम्न सत्तर से उठकर इस महान महिला के समाज सुधार को ध्यान में रखते हुए सभी दब्बे कुचले परिवारों के शोषित लोग सावित्री बाई जी के जन्म दिवस (तीन जनवरी) को ही शिक्षक दिवस के रूप में मानते और मनाते हैं, नाकि 5 सितम्बर को, क्योंकि श्री राधाकृष्णन का पूरे समाज के लिए योगदान सावित्रीबाई के योगदान और बलिदान के सामने बिलकुल फ़ीका पड़ता ही नज़र आता है|
मगर अपने देश में अन्य दलित लोगों की तरह, ध्यान चन्द के साथ भी जाति आधारित भेदभाव अकसर होते रहते थे| जैसे कि खिलाडियों को जीतने के बाद जो इनाम में दी जाने वाली धन राशि को घोषणा होती है, वह भी उस खिलाड़ी की जाति जानकर ही होती है | सारी उम्र ध्यान चन्द का हॉकी के प्रति समर्पण, उसकी अपने देश को जीत दिलाने की लगन व कार्यकुशलता को देखते हुए उसको बहुत पहले खेलों में भारत रतन मिल जाना चाहिए था| मगर ऐसा हरगिज़ नहीं हो सका, क्योंकि किस २ खिलाडी को क्या २ इनाम और मान सम्मान देना है, इसका निर्णय तो सत्ता में शिखर पर बैठे बड़े अधिकारी और नेतागण ही करते हैं और यह निर्णय लेते समय वह खिलाड़ी की जाति देखना कभी नहीं भूलते| अंत में जब 2014 में यह निर्णय लिया गया कि भारत रतन के लिए खेलों को भी शामिल किया जाना चाहिए, उस वक़्त भी ध्यान चन्द के साथ चार पाँच दशकों से होते रहे अन्याय को समाप्त करने की बजाये, एक बड़े दलित उम्मीदवार को छोड़कर एक ब्राह्मण (सचिन तेंदुलकर) को यह सम्मान दे दिया गया| और इस तरह ध्यान चन्द के साथ हो रहा तिरस्कार का सिलसिला उसके मरनोप्रांत अब भी जारी है| अपने ही गाँव झाँसी में 3 दिसंबर, 1979 को उनकी मृत्यु हो गई|
मोहम्मद अली प्रकरण : ऐसा नहीं है ऐसे जातिपाति आधारित भेदभाव, तिरस्कार और उनकी प्रतिभा की अवेहलना हमारे देश में ही होती है| विश्वप्रसिद्ध अमरीकी बॉक्सिंग चैंपियन मोहम्मद अली (17 जनवरी, 1942 से 3 जून, 2016) को भी अपने पूरे जीवनकाल में बहुत बार रंगभेद का सामना करना पड़ा था | मोहम्मद अली, जोकि जन्म से एक ईसाई था और उसका नाम कैसियस मार्केलॉस क्ले था, को स्कूल के दिनों में अपने काले रंग की वजह से अनेकों बार पीड़ा, भेदभाव, तिरस्कार और भद्दी २ टिप्णियाँ सुननी पड़ती थी| फिर एक दिन ऐसा आया कि उसने अपना धर्म परिवर्तन करके इस्लाम धर्म अपना लिया और कैसियस क्ले से मोहम्मद अली बन गया| 25 फरवरी, 1964 को अपने से पहले बड़े मुक्केबाज़ चार्ल्स सोनी को, फ्लोरिडा में हराकर मोहम्मद अली बॉक्सिंग चैंपियन बन गया| विश्व चैंपियन बनने के बाद उनके पास पैसा, छोहरत, बड़ी कोठी इत्यादि तो सब आ गए थे, मगर उसके काले रंग की वजह होने वाले निरंतर तिरस्कार से उनका पीछा नहीं छूटा| एक बार की बात है कि मोहमद अली की शादी की सालगिरह का अवसर था और उसके बच्चों की जिद्द थी उनके पिता बच्चों को शहर के सबसे बड़े और महंगे होटल में खाना खिलाएँ| मोहम्मद अली ने बच्चों को बहुत समझाया कि जो खाने की उनकी इच्छा है, वह बता दें और इसका प्रबन्ध वह घर में ही कर देंगे| मगर बच्चे अभी इतने बड़े नहीं हुए थे कि वह समझ सकें कि उनके पिता उनको बड़े होटल में क्यों नहीं लेजा रहे| खैर, बच्चों की जिद्द के आगे नतमस्तक होकर मोहम्मद अली और उसकी पत्नी बच्चों को शहर के सबसे महंगे होटल में ले गए| वहाँ पहुँचकर एक ख़ाली मेज देखकर उसके इर्दगिर्द बैठ गए और मोहम्मद अली ने एक बैरे को खाने का मीनू लाने के लिए कहा| वह बैरा तो क्या, वहाँ पर उपस्थित सभी लोग मोहम्मद अली और उसके परिवार को ऐसे देखने लग गए जैसे कि वह कोई चोर हों| जब मोहम्मद अली ने अपने मेज के पास से गुजरते हुए एक बैरे को रोका और पूछा कि आप लोग हमारे लिए खाने का मीनू कार्ड क्यों नहीं दिखा रहे, तब उस बैरे ने बड़े नफ़रत भरे अन्दाज़ से उत्तर दिया, “हमारे होटल में काले रंग के लोग और कुत्तों को अन्दर आने की इजाजत नहीं है, मुझे तो ताजुब हो रहा है कि आप लोग जहाँ आ कैसे गए?” इतना सुनते ही मोहम्मद अली का भी ख़ून खौल गया, आख़िर वह भी बॉक्सिंग का विश्व चैंपियन था, दोनों तरफ़ ख़ूब हाथापाई-मारपीट शुरू हो गई और मोहम्मद अली ने उस होटल के चार पाँच लोगों की अच्छी धुनाई कर दी| होटल के मैनेजर ने झटसे फ़ोन करके पुलिस बुलवा ली और मोहम्मद अली पर होटल में जबरदस्ती घुसने और मारपीट करने और फर्नीचर की तोड़फोड़ का आरोप लगा दिया| पुलिस उस वक़्त तो मोहम्मद अली को पकड़कर ले गई, मग़र उसके ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकी| और ऐसे इस घटना के बाद मोहमद अली के बच्चों को भी जिन्दगी भर का एक सबक मिल गया कि माँ बाप की बात मान लेने में ही भलाई होती है|
गहलौर गाँव में 1934 में जन्मे इस सज्जण ने ये साबित किया है कि अगर इन्सान ठान ले तो कोई भी काम असंभव नहीं है। एक इन्सान जिसके पास पैसा नहीं, कोई ताकत नहीं, मगर उसने इतना बड़ा पहाड़ खोदकर उस में से सड़क बनानी, उनकी जिन्दगी से हमें एक सीख मिलती है कि अगर इन्सान दृढ़ निश्चय करले तो हम किसी भी कठिनाई को पार कर सकते है, बस उस काम को करने की दिल में जिद्द और जनून होना चाहिए। उनकी 22 वर्षो की कठिन मेहनत से उन्होंने अकेले ही अपने गाँव को शहर से जोड़ने वाली एक ऐसी सड़क बनाई जिसका उपयोग आज आसपास के सभी गाँवों वाले करते है।
दशरथ माँझी की शादी कम उम्र में ही फाल्गुनी देवी से हो गई थी। एक दिन जब दशरथ माँझी खेत में काम कर रहा था और उसकी पत्नी, नित प्रतिदिन की भाँति अपने पति के लिए खाना ले जाते समय पहाड़ से फ़िसलकर गिर गई और गम्भीर रूप में घायल हो गई, और उस वक़्त वह गर्बवती भी थी| दशरथ माँझी उसे उठाकर घर ले आया मगर उसे इलाज़ के लिए शहर ले जाना था, जिसके लिए उसके पास कोई साधन नहीं था| गाँव के अमीर ठाकुर लोग जिनके पास गाड़ियाँ थी, दशरथ उन सब के पास वारी २ गया और मदद के लिए बिनती की कि उसकी पत्नी को गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुँचा दें, मगर पूरे गाँव में किसी ने उसकी मदद नहीं की| आख़िर में उसने पत्नी को बैलगाड़ी में लेटाया और शहर की और चल दिया | देर शाम को जब वह अस्पताल पहुँचा, तबतक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसकी जाँच पड़ताल करके बताया कि उसने पत्नी को अस्पताल लाने में बहुत देर करदी, इसकी वजह से खून ज़्यादा बह गया और फाल्गुनी का निधन हो गया। अगर फाल्गुनी देवी को समय रहते अस्पताल ले जाया गया होता, तो शायद वो बच जाती | यह बात उसके अन्दर तक इतनी बुरी तरह चुभ गई कि दशरथ माँझी ने संकल्प कर लिया कि, भले ही सरकार या और कोई संस्था उसकी सहायता करें या ना, वह अकेले ही पहाड़ के बीचों बीच से रास्ता निकालेगे, ताकि देर से डाक्टरी सहायता ना मिलने की वजह से गाँव के किसी और व्यक्ति को मौत न देखनी पड़े| तो ऐसे संकल्प में बँधे हुए उसने गहलौर की पहाड़ियों में से रास्ता बनाना शुरू किया। इन्होंने बताया, “जब मैंने पहाड़ी तोड़ना शुरू किया तो लोगों ने मुझे पागल कहा – कि ऐसे कभी हुआ है कि एक अकेला आदमी इतनी ऊँची पहाड़ी को काटकर, वह भी बिना मशीनों और विस्फोटक पदार्थों के, सड़क बना दे, लेकिन उसने अपने पक्के निश्चय और भी मजबूत इरादे के चलते हुए यह सब सम्भव कर दिखाया |
इतने बड़ी परियोजना को पूरा करने के लिए उसे 22 वर्ष (1960-1982) लगे और अत्रि और वज़ीरगंज सेक्टर्स की दूरी 55 किमी से घटकर 15 किमी तक रह गई ।माँझी का यह पहाड़ से भी ज्यादा मजबूत प्रयास एक बहुत बड़ा सराहनीय कार्य है। उसके इतने बड़े कार्य के लिए अख़बारों / मैगज़ीनों / टीवी इत्यादि में चर्चा तो हुई ,मग़र इनाम के नाम पर एक मेहनतकश इन्सान को मिला कुच्छ भी नहीं | बिहार की सरकार ने उसे पाँच लाख रूपये देने की घोषणा भी की, मग़र यह धनराशि उसे कभीवितरण नहीं की गई | बिहार की राज्य सरकार ने उनकी इस उपलब्धि के लिए सामाजिक सेवा के क्षेत्र में 2006 में पद्मश्री हेतु उनके नाम का प्रस्ताव भी भेजा, मग़र उसेयह भी मिला कभी नहीं | कारण – दशरथ माँझी भी एक दलित परिवार से सम्बन्ध रखने वाला इन्सान था और यह तो हमारे समाज की एक बहुत बड़ी कुरीति और कुचालही कहेंगे, कि दलित लोग जितना मर्जी बड़ा असम्भव कार्य करके दिखा दें, समाज को उसे जितना मर्जी फ़ायदा पहुँचा हो , मगर तथाकथित बड़े लोग कभी सम्मानजनकधनराशि , इनाम और पद प्रदिष्टा देने में हमेशा से ही अवेहलना करते ही आये हैं | दशरथ माँझी के साथ भी यही कुच्छ हुआ | मशहूर अभिनेता आमिर खान ने अपने एकटीवी सीरियल “सत्यमेव जयते” में उसके इस महान कार्य पर एक एपिसोड भी बनाया, उसे दो ढाई करोड़ की कमाई भी की मग़र, उसके परिवार को घर बनाने के लिए वादाकी हुई धनराशि 15 लाख रूपये कभी नहीं मिले | दशरथ माँझी की 17 अगस्त, 2007 को दिल्ली में मृत्यु हो गई थी |
फ्रांस के एक बहुत बड़े विद्वान, राजनैतिक विश्लेषक और दार्शनिक – जैकिज़ रूसो ने बहुत वर्ष पहले कहा था कि अगर आप सच्चे दिल से चाहते हो कि आपका देश खूबउन्नति, विकास करे, प्रगति की बुलंदियाँ छुए और इस पथ पर हमेशा आगे बढ़ता ही रहे, तो इसके लिए यह अत्यंत ही आवश्यक है कि समाज में रहने वाले सभी धर्मों औरजातियों के लोगों को पढ़ाई लिखाई के बराबर अवसर दिए जाएँ और किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों का समय २ पर यथासम्भव मान-सम्मान व सराहना भी होनी चाहिए , ताकि समाज के अन्य लोगों के लिए यह एक प्रेरणा स्रोत बनते रहें | मगर हमारे देश का एक बहुत बड़ा दुर्भाग्य ही कहेंगे कि यहाँ पर जातिपाति आधारित अनेकोंमतभेद, शोषण और तिरस्कार सदियों से होते आए हैं , यही कारण है कि हमारा देश अन्य देशों के मुकाबले वैज्ञानिक उन्नति, विकास और प्रगति की श्रेणी मेंविकासशील देशों से बहुत पिछड़ा हुआ है, हालाँकि आबादी की दृष्टि से हम पूरी दुनियाँ में दूसरे नम्बर पर हैं | जितनी जल्दी से जल्दी यह सिलसिला बदला जाएगा, पूरेदेश और समाज के लिए उतना ही बेहतर और लाभकारी होगा|
Citizen’s reporter
आर डी भारद्वाज “नूरपुरी “