प्रतिभा खोज कार्यक्रम इंडियाज गाट टैलेंट सीजन 3 की सफलता के बाद में कलर्स चैनल पर 22 सिंतम्बर शनिवार,रविवार रात 10 बजे से फिर लौट रहा है इंडियाज गाट
टैलेंट सीजन 4। असाधारण प्रतिभा के धनी आम लोगों को तलाश का काम अब पूरा हो चुका है प्रतिभाओं को चयन को लेकर बने निर्णयक किरण खेर, मलाईका अरोडा, करण जौहर और फरहा खान। अनुठी प्रतिभाओं को तलाशनें के लिए निर्णयक पूरे आयोजन पर उत्सुकता भरी नजर रखेगें। साथ हर दिलचस्प होस्ट होंगे ‘देशी बाइ‘ के लिए अवतार – मनीष पाल और साइरस साहुकार। दोनो मिलकर मंच पर नया जोश और एनर्जी का संचार करेंगे और प्रतियोगियों को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकले लिए प्रेरित करेंगे! उनकी अनोखी हास्य शैली और हंसी उड़ाने के एक्ट दर्शकों को पूरे एपिसोड के दौरान बांधे रखेंगे और वे एक क्षण के लिए भी अपनी सीट से हिल नहीं पाएंगे।”
देशभर मे छिपी प्रतिभाओं तलाश कर रहा शो इंडियाज गाट टैलेंट खोज 3 सत्र के मुकाबले काफी कडा होने जा रही है देश को इसके कई नई प्रतिभाओं के कुछ चोंकाने वाले एक्ट देखने को मिलेगें।
इस बार मंच, प्रस्तुति और टेलेंट के नए मानक स्थापित करेगा। हमने सभी सीमाएं लांघकर और स्टूडियो से बाहर निकल कर स्पाट से कुछ सच्चे और धारदार एक्शन प्रस्तुत किए हैं।“ पहली बार जज की भूमिका निभा रहे करण जौहर ने बताया कि, “इंडिया गाट टेलेंट एकमात्र ऐसा शो है जो सिंगिंग/डांसिंग की सीमाओं से बाहर निकल कर विविध प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है और यह न्यूकमर के लिए लांच पैड भी है। धर्मा प्रोडक्शन में भी हमने कई कलाकरों, डायरेक्टरों, एक्टरों को ब्रेक दिया है और उनकी कामयाबी की कहानी के साथी रहे हैं, जो बेहद शानदार है। मैं इंडिया गाट टेलेंट जैसे कई जिंदगियों को बदल देने वाले अनुभवों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।“जबकि किरण खेर का कहना थायह मेरा चैथा साल है, इसका स्टेज मेरे लिए नया नहीं है, मुझे पता है कि इंडिया गाट टेलेंट समर्थ है और देश के सामने बेस्ट परोसने की जिम्मेदारी हमारे कंधो पर है। इस सीजन में मानक बढ़ा दिए गए हैं और टेलेंट की क्वालिटी काफी बेहतर हुई है। हमने कई दर्शनीय प्रतिभाए पहले भी देखी हैं और मैं कुछ नई प्रतिभाओं को तलाशने की यात्रा के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।“ कार्यक्रम की रूपरेखा अमेरिकन आइयल पर आधारित है।