Actress Dia Mirza, Actress Kangana Ranaut and Praveen Goel CMD SUNAR, FDCI President Sunil Sethi and Designer Reynu Taandon, Singer Shankar Sawhney |
प्रेमबाबू शर्मा
बदलते लाइफ स्टाइल में परिधान के साथ ज्वैलरी भी महिलाओं के सौदर्य में चार चांद लगा देती है। वर्तमान में आभूषणों में डिज़ाइनर, एन्टीक, ब्राइडल आभूषण तथा रोज़मर्रा में पहने जा सकने वाले आभूषण बाजार में असानी से मिल जाते है। यह बात अभिनेत्री दिया मिर्जा पे करोलबाग बैक स्ट्रीट पर स्थित सुनार ज्वैलरी के लाॅन्च के मौके पर कहीं। इस मौके,पर गायक शंकर सहित फैशन जगत से जुडी अनेक हस्त्यिां मौजूद थी।
Entrepreneur Madhu Arora, Pawan Chawla, Sonal Jindal, Jyoti Goel -Ritika Monga, Tarot reader Neera Sareen |
सुनार के सीएमडी प्रवीण गोयल ने बताया, ‘‘सुनार के लाॅच के साथ आज हम आभूषण उद्योग में नए मानदंड स्थापित करने जा रहे हैं। हमारे डिज़ाइन परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन संयोजन हैं। हमारा नया स्टोर हमारे उपभोक्ताओं को खरीददारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।’’
Jewelry Designer Ambar Pariddi Sahai, Ginni devi -JS Goel, Rimple Narula, Suparna Trikha, Rina Dhaka |
श्री गोयल आभूषणों के पारखी हैं जो आभूषण बनाने के लिए स्टाइल के पूर्वानुमान से लेकर सामग्री के चुनाव और डिज़ाइन के चयन तक हर पहलू का बारीकी से अध्ययन करते हैं, इतने गहन शोध के बाद ही हर पीस को सुनार में पेश किया जाता है। प्रवीण का मानना है कि कला और शिल्पकौशल का बेहतरीन संयोजन ही आभूषणों को सही मायने में शानदार बनाता है।
आभूषणों के बारे में इन्हीं विचारों के साथ, प्रवीण गोयल ने सुनार का लाॅन्च किया है जो अपने बेहतरीन डिज़ाइनों के साथ आभूषणों के क्षेत्र में नए मानदण्ड स्थापित करेगा, इन को जहाँ एक ओर पारंपरिक डिज़ाइनों से तराशा गया है, वहीं दूसरी ओर अत्याधुनिक शैली के साथ इन्हें समकालीन लुक दिया गया है।