भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर शरबत छबील एवं भंडारे का आयोजन

निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद दिल्ली प्रदेश उत्तर की विभिन्न शाखाओं द्वारा जगह-जगह शरबत छबील एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान परिषद के राष्ट्रीय संयोजक (पब्लिसिटी ) एवं भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के मुख्य परामर्शदाता श्री राजकुमार जैन, दिल्ली उत्तर के अध्यक्ष श्री संजीव मिगलानी, महासचिव श्री नरेंद्र सिंघल एवं कोषाध्यक्ष श्री बीबी दिवान आदि ने हर गुजरने वाले राहगीर को श्रद्धा पूर्वक रोककर शरबत पिलाया एवं प्रसाद ग्रहण कराया। श्री राजकुमार जैन ने बताया कि निर्जला एकादशी दान-पुण्य का पर्व है। तपती गर्मी में आने वाली निर्जला एकादशी पर लोगों की प्यास बुझाने के लिये जल दान अत्यंत शुभ माना गया है। भारत विकास परिषद हर वर्ष निर्जला एकादशी पर शरबत छबील एवं भंडारे का आयोजन करता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया गया है।

भाविप शालीमार बाग शाखा द्वारा बीएच-22, शालीमार बाग में शरबत छबील एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र मोहन भंडारी, राष्ट्रीय संयोजक (पब्लिसिटी) एवं भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के मुख्य परामर्शदाता श्री राजकुमार जैन, अध्यक्ष श्री संजीव मिगलानी, वरिष्ट उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि गोयला, महासचिव श्री नरेंद्र सिंघल एवं कोषाध्यक्ष श्री बीबी दिवान, भाविप शालीमार बाग शाखा अध्यक्ष श्री राजीव मुखी, सचिव श्री नरेश जैन, कोषाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, श्री अनिल शर्मा, श्री रजनीश कपिला एवं श्रीमती रेणुका अग्रवाल आदि की अहम भागीदारी रही। वहीं एडी ब्लॉक शालीमार बाग में भाविप महर्षि दयानंद शाखा द्वारा आयोजित छबील एवं भंडारे में भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में शाखा अध्यक्ष श्री केएल खन्ना, सचिव श्री आरएस अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, श्री सुशील अग्रवाल एवं श्री एमएल गखर आदि की प्रमुख भूमिका रही।

उधर भाविप पंजाबी बाग शाखा द्वारा वेस्ट पंजाबी बाग में शरबत छबील एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राजकुमार जैन, श्री संजीव मिगलानी, श्री नरेंद्र सिंघल, श्री बीबी दिवान, श्री हजारीमल गुप्ता, पंजाबीबाग शाखा अध्यक्ष श्री दिनेश खन्ना, सचिव श्री विजय प्रभाकर, कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार गर्ग एवं श्री रविंदर गुप्ता आदि ने बड़ी संख्या में लोगों को प्रसाद वितरित किया। इसी तरह भारत विकास परिषद प्रशांत विहार शाखा अध्यक्ष श्री सतीश चावला, सचिव श्री विजय गर्ग एवं कोषाध्यक्ष श्री अशोक अरोड़ा, भगत सिंह शाखा(रोहिणी) की अध्यक्ष श्रीमती शारदा गोयल, सचिव श्री सुरेंद्र जैन एवं कोषाध्यक्ष श्री नवीन गोयल, माँ सरस्वती शाखा (दीपाली) के अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, सचिव श्री मनुज सेठ एवं कोषाध्यक्ष श्री दीपक बंसल आदि ने भी अपने-अपने क्षेत्र में शरबत एवं भंडारे का आयोजन किया।