नौरिश वेलफेयर फाउंडेशन-एनजीओ द्वारा मुंबई में मीडिया कार्यशाला आयोजित

अँधेरी, मुंबई: 28 जनवरी, 2019: नौरिश वेलफेयर फाउंडेशन-एनजीओ द्वारा द्वारका परिचय मीडिया ग्रुप, आरजेएस पॉजिटिव मीडिया, नेपाल से प्रकाशित हिमालिनी पत्रिका, तथा युवा प्रेरणा संस्थान के सयुंक्त प्रयासों से एक मीडिया कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन इंग्लिश अपर प्राइमरी म्युनिसिपल स्कूल, अँधेरी में किया गया. इस मीडिया कार्यशाला की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई. इसके उपरान्त स्कूल की प्राचार्या जय श्री अतिथि स्वागत एवं मीडिया वर्कशॉप गुरु एस.एस.डोगरा का उपस्थित बच्चों को परिचय दिया. नौरिश वेलफेयर फाउंडेशन-एनजीओ की संस्थापक खुशबू राठोड के स्वागत भाषण के उपरान्त एस.एस.डोगरा मेजबान स्कूल के विद्यार्थियों से रूबरू हुए. इस मीडिया कार्यशाला आयोजन के मुख्य वक्ता के तौर पर, पत्रकार-लेखक-फ़िल्मकार-एस.एस.डोगरा ने, स्कूली बच्चों संग, अपने मीडिया अनुभवों के अलावा एक अच्छा नागरिक एवं मीडियाकर्मी बनने के उपयोगी मूलमंत्र साझा किए.

इसी मौके पर, स्कूल ही के सभागार में स्कूली बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा पर केन्द्रित “सेव प्लांट, सेव प्लेनेट” लघु फिल्म भी दिखाई गई. इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक स्वयं एस.एस.डोगरा है जबकि इसके सिनेमाटोग्राफर एवं एडिटर फिल्म सिटी, मारवाह स्टूडियो के छात्र चिराग नागपाल हैं. इस फिल्म को दिखाने के उपरान्त मीडिया वर्कशॉप गुरु एस.एस.डोगरा ने स्कूली छात्र-छात्राओं से महाराष्ट्र राज्य, फिल्म एवं मीडिया के कई दिलचस्प प्रश्न किए. इसी कड़ी में आठवीं कक्षा के शिवा ने मंच पर महाराष्ट्र की विख्यात हस्ती बाल ठाकरे साहब एवं कर्मशील व्यवसायी धीरूभाई अम्बानी पर बड़े रोचक अंदाज में अपने विचार प्रकट किए. जबकि छठी कक्षा की सानिया ने “सेव प्लांट, सेव प्लेनेट” लघु फिल्म की समीक्षा बड़े सहज एवं प्रभावशाली ढंग से पेश की. इस उपलब्धि के लिए दोनों स्कूली बच्चों शिवा एवं सानिया को संस्थापक खुशबू राठोड, प्राचार्या-जय श्री, दिल्ली से हस्ताक्षर विशेषग्य सतीश एवं दुर्रत अली ने सयुंक्त रूप से “मीडिया कैन डू वंडर्स इन स्टूडेंट्स लाइफ” नामक पुस्तक सप्रेम पुरुस्कार स्वरूप भेंट की.

बोलीवुड अभिनेता विक्रम वीरा, इस मीडिया कार्यशाला के मुख्य आकर्षण रहे जिन्होंने उपस्थित स्कूली बच्चों को फिल्म एवं अभिनय के उपयोगी मन्त्र बताए.इस मीडिया कार्यशाला में अब्दुल कलाम, अक्षय सोनटक्के, शाहीना, अश्विनी तथा युवा प्रेरणा के प्रमोद एवं जलील भी उपस्थित थे.

मीडिया कार्यशाला के अंतिम पड़ाव में, मेजबान स्कूल की प्राचार्या जय श्री ने मीडिया वर्कशॉप गुरु एस.एस.डोगरा द्वारा बच्चों संग साझा किए उपयोगी मीडिया विषय की सराहने करते हुए इसे बेहद उत्पादक एवं सुचना भरी मीडिया कार्यशाला घोषित किया. उन्होंने अपने समापन संबोधन में कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की मीडिया कार्यशाला से विधार्थियों को बल मिलेगा. साथ ही अब उनके छात्र-छात्राएं मीडिया क्षेत्र में अपने उज्जवल भविष्य बनाने में अवश्य कामयाब हो सकेंगे.