भा.वि.प. शालीमार बाग द्वारा गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित


भारत विकास परिशद शालीमार बाग शाखा की ओर से स्वामी विवेकानंद उत्तर जन्म शताब्दी वर्ष  के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का भव्य आयोजन 
शालीमार बाग के त्रिलोक भवन में किया गया।


इस कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से भव्यता प्रदान करने वाले महानुभावों में सान्निध्य प्रदाता भारत लोक शिक्षा परिशद् के चेयरमैन श्री सत्यनारायण बन्धु, दीप प्रज्ज्वलनकत्र्ता भा.वि.प. के प्रमुख परामर्षदाता श्री भूपेन्द्र मोहन भण्डारी, भा.वि.प.दि.प्र.उत्तर के व. उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष श्री प्रदीप गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अनिल 
शर्मा, भा.वि.प.
शालीमार बाग 
शाखा के परामर्षदाता द्वय एवं पुरस्कार वितरणकत्र्ता श्री कमल प्रकाश गुप्ता एवं श्री ओम प्रकाश 
शर्मा आदि 
शामिल हुए। अपनी विषिश्ट उपस्थिति से समारोह को गरिमा प्रदान करने वालों में स्थानीय विधायक श्री रविन्द्र नाथ बंसल, निगम पार्शद श्रीमती ममता नागपाल, सुप्रसिद्ध समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी तथा शिक्षाविद् एवं भा.वि.प.दिल्ली प्रदेश  उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, भा.वि.प.दि.प्र.उ. के महासचिव श्री संजीव मिगलानी, कोशाध्यक्ष श्री बी.बी. दिवान, व. उपाध्यक्षा श्रीमती रश्मि गोयला आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

महानुभावों द्वारा संयुक्त दीप प्रज्ज्वलन व सामूहिक वन्दे मातरम् गान के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम को बच्चों ने अपनी रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनोरंजक बना दिया। इन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों से उपस्थित जनमानस आत्मविभोर होकर मस्ती में डूब गया।


गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन के इस कार्यक्रम में अनेक विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। श्री सत्यनारायण बन्धु जी ने अपने विचार रखते हुए जहाँ बच्चों को अपना शुभाशीर्वाद प्रदान किया वहीं संस्कारपूर्ण बच्चों को प्रोत्साहित करने एवं उनका सार्वजनिक सम्मान करके प्रेरणा देने के प्रयासों को समाज द्वारा आत्मसात् करने का आह्वान भी किया। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं विख्यात शिक्षाविद् श्री राजकुमार जैन जी ने बच्चों की आत्मिक प्रतिभा का जहाँ गुणगान किया वहीं उन बच्चों में व्याप्त देषप्रेम की भावना, संस्कारवान संस्कृति का पालन एवं बड़ों के प्रति आदर के गुण की भावनाओं को भी उत्कृश्ट बताया। उन्होंने कहा कि समय की आवष्यकता है कि युवा पीढ़ी में सद्गुण बनाए रखे जाएं।

शालीमार बाग 
शाखा द्वारा गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन वस्तुतः अभिनन्दनीय है। अन्य अनेक वक्ताओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। इस आयोजन में 
शालीमार बाग 
शाखा के अध्यक्ष श्री अनिल 
शार्मा, सचिव श्री रजनीश कपिला, कोशाध्यक्ष श्रीमती रेणुका अग्रवाल के अलावा समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का अपरिमित सहयोग रहा।