द्वारका श्री रामलीला सोसायटी (रजि.) द्वारा रामलीला मंचन मे छठवें दिन शुपरण्खा, खर-दुषण, सीता हरण व जटायु मरण जैसे दृश्य का प्रस्तुतिकरण किया गया।

रामलीला मे गणमान्य हस्तियों के आने का सिलसिला जारी है।

 मारिशस से आई आर्ट एण्ड कल्चर मंत्री श्रीमति सरिता बोधू, नवभारत टाइम्स समाचार पत्र से मुख्य संवादाता श्री विरेन्द्र वर्मा, बालीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल एक्टर अमित, विश्व विख्यात फैशन डिजाईनर संजना जान, सिंगर पंकज जसवानी, सेवानिवृत ए.सी.पी. मलिक, उपस्थित थे। रामलीला के मुख्य संरक्षक राजेश गहलोट ने इन्हे रामलीला कि ओर से अंगवस्त्र, तथा स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप देकर सम्मानित किया गया।

इन गणमान्य लोगों को श्री राजेश गहलोट सहित रामलीला के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया रामलीला के पदाधिकारियों मे श्री कृष्ण गहलोट, डा अशोक यादव, भूपेन्द्र मान, सुशील शर्मा, जयभगवान कटारिया, आदेश वालिया, संजीव गोयल, रमेश गहलोट, कुलदीप डबास, करन सिंह छिक्कारा, राजेश अग्रवाल, श्रीमति प्रवेश सहरावत, शशी तोमर, रमेश शर्मा, कैप्टन प्रमोद, एस.एस. डोगरा, संजय मिश्रा, स.प्रीतम सिंह, दीपक गहलोट, विनोद उपाध्याय, धर्मवीर गहलोट, योगेश गहलोट, नरेश सौलंकी, डा एस.के. जैन, इन्द्रजीत सौलंकी,यज्ञदत्त शर्मा,दीपक, महेश सहित समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।