द्वारका रामलीला में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी

द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा आयोजित भव्य रामलीला को देखने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रामलीला ग्राउन्ड, सैक्टर-10, द्वारका में दूर दूर से आने लगी है. इस सोसाइटी द्वारा छठे वर्ष के आयोजन अभी तक राम जन्म से लेकर , अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, सीता स्वयंवर, के अलावा मंथरा कैकयी संवाद एवं राम वनवास के आकर्षक दृश्यों को प्रतिभाशाली कलाकारों ने पेश कर खूब तालियाँ बटौरी .

सोसाइटी के मुख्य सरंक्षक राजेश गहलौट ने बताया कि द्वारका में दुनिया का सबसे विशाल रामलीला मंचन का आयोजन द्वारका सेक्टर 10 स्थित रामलीला ग्राउंड में हो रहा है. एशिया की सबसे बड़ी उपनगरी द्वारका में दुनिया का सबसे बड़ा रामलीला का मंचन किया जा रहा है. देशभर से आए सैकड़ों कलाकार एक अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक लीला में अपने अभिनय कौशल से श्रधालुओं को लुभा रहें. द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक राजेश गहलोट ने दावा किया है कि यहां की रामलीला दिल्ली ही नहीं दुनिया में सर्वश्रेष्ठ रामलीला का मंचन कर रही है।

गौरतलब है कि भव्य एवं अति आधुनिक क्रोम पर मंचित इस भव्य रामलीला मंचन को देखने पिछले तीन दिनों में साठ हजार से भी अधिक दर्शक रामलीला स्थल पर आकर देख चुके है. इस मौके पर मुख्य सरंक्षक राजेश गहलौट, अध्यक्ष अशोक यादव, कृष्ण गहलोत, संजीव गोयल, प्रवेश सहरावत, जय भगवान कटारिया, राजीव सोलंकी, शशि तौमर, सुखविन्दर कौर, नीलम शर्मा, सुरेश सोलंकी, कुलदीप डबास, आदेश वालिया, दीपक, रमेश गहलोत, सहित समस्त श्री रामलीला के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।