अशोक कुमार निर्भय
आज की नारी की समस्याओं और उनके प्रति समाज की सोच को रेखांकित करने वाला चैनल जी दर्शकों के समक्ष एक नई उम्मीद और प्रेरणा की एक और कहानी लेकर आया है। आज जहां एक समाज के तौर पर हमने काफी तरक्की की है और दहेज जैसे कुछ रूढ़िवादी रीति-रिवाजों को काफी हद तक किनारे किया है, वहीं देश के कई भागों में सच्चाई कुछ और ही है। भले ही दहेज की मांग अब खुले आम नहीं होती लेकिन अब यह मांग अब एक नए तरीके से सामने आ रही है जिसमें लड़के वालों के परिवार को एक ‘सर्विस वाली बहू‘ की तलाश होती है, जो शादी के बाद अपनी आय से ससुराल वालों की आर्थिक सहायता करे।
इस नए प्राइम टाइम ड्रामा में पायल राय के दिलचस्प प्रकरण के जरिये समाज की इसी कुरीति को सामने लाया जा रहा है। पायल एक ‘सर्विस वाली बहू‘ के रूप में अपने ससुराल वालों के बीच फंसी हुई है। इस शो का प्रमुख उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाकर समाज की इस अस्वस्थ प्रथा को मिटाना है। दर्शको के बीच शो 23 फरवरी से हर सोमवार से शनिवार शाम 6.30 बजे है।धारवाहिक दर्शको में खासा चर्चा का विषय बनता जा रहा है।