आर्य समाजी चौधरी खजान सिंह |
१० जून को आर्य समाज के स्तम्भ चौधरी खजान सिंह का हृदयगति रुकने के कारण देहांत हो गया। वे ७५ वर्ष के थे। उनका जन्म हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले के जुआ नामक गाँव में हुआ। उन्होंने दिल्ली प्रशासन में शारारिक प्रशिक्षक के पद पर ३५ वर्ष तक बड़े ईमानदारी व् कर्मठता पूर्वक सेवाएँ दी . सेवानिवृति के पश्चात चौधरी साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन आर्य समाज की सेवा को समर्पित कर दिया था. इतना ही नहीं, चौधरी साहब ने अपनी पैतृक भूमि तक को आर्य समाज के आश्रम की स्थापना हेतु सौंप दी थी। चौधरी साहब के पुत्र व हरिभूमि समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक डॉक्टर कुलबीर छिकारा ने मुखाग्नि दी . अंतिम संस्कार में योगाचार्य स्वामी रामदेव, आचार्य बलदेव, भाजपा प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु, बाहरी दिल्ली (नांगलोई क्षेत्र) के विधायक डॉक्टर बिजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकारों सहित बहुसंख्य में गणमान्य व्यक्ति और करीबी रिश्तेदार भी शामिल हुए. आगामी २ ० जून, गुरुवार को मकान न. १३९४, सेक्टर-३, गाँव जुआ, सोनीपत रोड, रोहतक में प्रात: ९ बजे से लेकर १ १ बजे तक दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने हेतु शांति पाठ एवं हिन्दू परम्परा के तहत रस्म पगड़ी का आयोजन किया जाएगा