प्रेमबाबू शर्मा
इंडिया में पहली बार दिल्ली के करोल बाग मार्केट में “मिराज स्टोर” लॉन्च हुआ। “मिराज स्टोर” लेडीज़ स्पेशल डिजाइनिंग ड्रेसिज़ लाइक लंहगा, अनारकली, गाउन जैसे डिजाइनिंग ड्रेसिज का स्टोर है।
स्टोर लॉन्च के मौके पर बिगबॉस फेम ‘करिश्मा तन्ना’, रोडीज़ फेम ‘काव्या’, मारवाह स्टूडियों के मालिक ‘संदीप मारवाह’, किंगफिशर मॉडल ‘कंचन तोमर’, क्वीन ऑफ रियैलिटी शोज़ यानि ‘रूपा खुराना’, इंडियाज़ नेक्सट टॉप मॉडल की रऩअरप ‘रूशाली रॉय’, मिया लाकरा, मीनाक्षी दत्त, उमेश दत्त जैसे कई फेमस सिलेब्रिटी मॉडल मौजूद थे। स्टोर लॉन्च के मौके पर फैशन शो के जरिए “मिराज” ने अपनी डिजाइनिंग ड्रेसिस के कलेक्शन को भी शो किया। जिसमें सभी मॉडल्स ने डिजाइनिंग और एथेनिक ड्रेसिज को पहनकर रैंप वॉक किया। रैंप वॉक पर मॉडल्स जब “मिराज” क्लेक्शन पहनकर रैंप पर उतरी तो ड्रेस की डिजाइनिंग देखते ही बनती थी।
लॉन्च के मौके पर ब्लू कलर के गाउन में क्वीन लुक दे रही करिश्मा तन्ना ने कहा कि “मिराज में ड्रेसिज की क्लेक्शन को देखकर मेरा तो दिल आ गया है। इन ड्रेसिस को ‘गगन’ और ‘सुनैना’ (डिजाइनर्स) ने इतनी खूबसूरती से डिजाइन किया है कि जो देखने में ही आपको कम्फर्टेबल लुक देती है। यहां की सारी ड्रेस बहुत अच्छी है और बेस्ट पार्ट यह है कि रेट्स भी काफी इकॉनोमिकल है जो कि आसानी से खरीदे जा सकते है। दरअसल मैं तो सोच रही हूं कि अपनी शादी के लिए मुझे कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं पड़ने वाली, बस मिराज आ जाउंगी। मैं स्पेशली चाहूंगी कि मेरी शादी की सारी ड्रेसिस को सुनैना और गगन ही डिजाइन करें। क्योंकि यह ड्रेसिज़ इस मॉडर्न सोसाइटी में मुगलों की शाही ड्रेसिस वाली फील देती है।“
वहीं स्टोर के मालिक राजेंद्र कुमार चोपड़ा और सविता चोपड़ा ने कहा कि “मिराज एक ऐसा स्टोर है जहां लेडीज़ को आने के बाद अपनी इमैजनरी ड्रेस के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। इसके लिए हमने प्राइस को काफी इकोनोमिकल भी रखा है क्योंकि हमारें लिए कस्टमर सेटिसफेक्शन मेन है।“ लॉन्च के मौके पर ड्रेसिज़ को डिजाइन करने वाली सुनैना ने कहा कि “हमने पूरी कोशिश की है कि ऐसी ड्रेस बनाई जाए जिसमें एक लड़की खुद को इमैजिन करती है। बल्कि मिराज नाम ही हमने उस सपने को पाने के लिए दिया है जो हर लड़की देखती है।“ वहीं सुनैना के साथ ड्रेस को डिजाइन करने वाले गगन ने कहा कि “फैशन की कोई सीमा नहीं होती, फैशन का मतलब किसी चीज को कॉपी करना भी नहीं होता। फैशन वो है जो आप कैरी करें, फैशन आप सब में से ही निकलता है। बस इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए ही हमनें इन ड्रेसिस को डिजाइन किया है।“