सिनेमा के इतिहास में पहली बार, गिनीज बुक के रिकॉर्ड पर एक फिल्म


अशोक कुमार निर्भय

दिल्ली के फिल्म निर्माता एवं लेखक अमित कुमार, प्रसिद्ध व्यवसायी सिद्धार्थ सिंघमर,कुलदीप सिंह के साथ मिलकर गिनीज बुक के रिकॉर्ड पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण लेखक और निर्देशक अमित कुमार और निर्माता सिद्धार्थ सिंघमर व कुलदीप सिंह के बैनर अलेरिक फिल्म्स एंड प्रोडक्शन और ए एंड एस फिल्म के तले होगा। माँडल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता सचिन राठी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहें हैं ! निर्माता एवं निर्देशक ने फिल्म के माध्यम से समाज को एक सामाजिक और सार्थक सन्देश देने की कोशिश की है जिससे जीवन जीने का नया मकसद मिल सके और भारतीय समाज उनसे गौरान्वित हो सके ! सामाजिक सन्देश के साथ यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन से भरपूर है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ देखना पसंद करेंगे ! लगान, स्वदेश, इकबाल जैसी फिल्मों, 3 इडियट्स जैसी फिल्मे भी इसी तरह का उदहारण रही हैं जिनसे समाज को नई दिशा मिली थी ! फिल्म के लेखक और निर्देशक अमित कुमार का कहना है कि दर्शकों को उनकी फिल्म के जरिये सामाजिक सन्देश के साथ मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश की गयी है ! फिल्म की पटकथा कही से भी कमजोर नहीं है ! फिल्म की पृष्ठभूमि गांव पर आधारित है ! यह दो युवाओं की कहानी पर आधारित है जो अपने गांव का विकास करने के साथ अपने गांव का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना चाहते हैं । वो अपने मकशद में कामयाब कैसे होते हैं यह फिल्म देखने पे ही पता चलेगा! 

फिल्म में सामाजिक सन्देश के साथ दर्शको को भीतर तक गुदगुदाएगी! यह दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि फिल्म में हास्यरस भरपूर होगा ! निर्माता सिद्धार्थ सिंघमर ने बताया की कहानी के पात्रो में जान डालने के लिए वे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ओम पूरी और अभिनेत्री माही गिल के साथ बात की जा रही है! माही गिल गांव की साधारण महिला की भूमिका में होंगी,जबकि ओम पुरी जी गांव के रोमांटिक सरपंच का किरदार निभाएंगे। सिद्धार्थ ने कहा कि पूरी फिल्म मनोरंजन और प्रेरणा से भरी हुई है। फिल्म का अनोखा शीर्षक और प्रेरणादायक कहानी लोगो को अपनी और आकर्षित करेगी! यह दावे के साथ कहा जा सकता है की फिल्म भारतीय सिनेमा और विदेशो में अच्छा वय्वसाय करेगी ! यह ऐसी फिल्म होगी जिसकी चर्चा लोगो की जुबान पर होगी! मॉडल और अभिनेता सचिन राठी के मुताबिक जब उन्हें लेखक और निर्देशक अमित कुमार जी ने मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया तो उन्हें विश्वास हो गया था की यह मूवी उनके करियर का टर्निंग पॉइंट होगी और दर्शको को बहुत पसंद आएगी! उन्होंने कहा की कहानी सुनने के बाद उन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए हा कर दी! सचिन राठी के अनुसार यह भूमिका बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी! फिल्म का निर्माण करके बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे बिल्डर से निर्माता बने सिद्धार्थ सिंघमर और कुलदीप सिंह ने कहा कि वे हमेशा सोचते थे की ऐसी फ़िल्में बनाये जो समाज को कुछ सन्देश दे सके और जब उनके दोस्त लेखक अमित कुमार से फिल्म के विषय और स्टोरी पर कई चर्चा हुई तो वे पूरी तरह से संतुष्ट दिखे! यह कहा जा सकता की अमित कुमार जी एक भावुक निर्माता हैं! कहानी सुनने के बाद उन्होंने तुरंत ही फिल्म के पात्रो के लिए ऑडिशन शुरू कर दिया। सिद्धार्थ जी ने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट पर बहुत मेहनत की गयी है ! फिल्म की स्क्रिप्ट को और मजबूत बनाने के लिए गिनीज़ बुक संगठन के अधिकारियो से बात की जा रही हैं ! गिनीज़ बुक के अधिकारियो से नवीनतम डेटा लेने की बात भी की जा रही है ! सामाजिक सन्देश के साथ जीवन जीने की नई राह दिखती यह फिल्म नौजवानो को विशेष रूप से पसंद आएगी !