द्वारका श्री रामलीला सोसायटी (रजि.) द्वारा रामलीला मंचन मे सीताहरण व जटायु वध का सुन्दर दृश्य का प्रस्तुतिकरण किया गया

रामलीला गणमान्य हस्तियों के आने का सिलसिला जारी है। गतदिनों रामलीला मे परम् आदरणीय महामण्डलेश्वर यतेन्द्र नन्द जी महाराज तथा संजय जोशी उपस्थित रहे। इन्हे रामलीला कि ओर से अंगवस्त्र, गदा तथा स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप देकर सम्मानित किया गया।

 इस शुअवसर पर संजय जोशी ने रामलीला के मुख्य संरक्षक राजेश गहलोट को पिछले तीन वर्षो से रामलीला के इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए बधाई दी। यतेन्द्र नन्द महाराज ने रामलीला मे उपस्थित भारी हुजुम को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की व कहा कि लोगों मे आज के आधुनिक युग होते हुए भी धार्मिक भावनाए जागृत है तथा इस तरह इस पण्डाल मे इतनी संख्या मे घर परिवार उपस्थित है अगर इसी प्रकार यह देश भी एकजुट हो जाए तो देश को किसी प्रकार के बाहरी खतरे से कोई खतरा ना रहे।

इसके अलावा इस मौके मे अराईज इण्डिया कम्पनी के चैयरमेन अविनाश जैन, धर्मवीर बाबा जी, राजेश कालरा, गोलु जिन्दल, रामअवतार गुप्ता, छगन पटेल व उनकी पत्नी शशी पटेल, रामसिंह अग्रवाल, भाई वैभव, डा अशोक यादव इनकी धर्मपत्नी, द्वारका फोरम से सुधा अय्यर, विजय बंसल, डी.सी.पी कार्यालय से श्रीमान् मैनी, आदेश वालिया जी व उनकी धर्मपत्नी और राजेश गहलोट की माता जी श्रीमति प्रकाश कौर, उपस्थित थे।

इन गणमान्य लोगों को श्री राजेश गहलोट सहित रामलीला के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया रामलीला के पदाधिकारियों मे डा अशोक यादव, भूपेन्द्र मान, जयभगवान कटारिया, आदेश वालिया, संजीव गोयल, रमेश गहलोट, कुलदीप डबास, राजेश अग्रवाल, अशोक शर्मा, श्रीमति प्रवेश सहरावत, शशी तोमर, रमेश शर्मा, कैप्टन प्रमोद, विनोद उपाध्याय सहित समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।