जौंती का भविष्य सँवारने में जुटे सांसद उदित राज

  प्रेमबाबू शर्मा​

शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने “रणनीतिक विकास योजना“ के तहत “जौंती” गाँव के लिए कॉफ़ी टेबल बुक का कंस्टीटूशन क्लब में अनावरण किया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू की गयी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के सांसद डॉ. उदित राज ने जौंती गाँव का चयन किया था | मुग़ल काल पुराने गाँव का भविष्य परिवर्तित करने के लिए इस पुस्तक का विमोचन किया | जिसमे की आने वाले समय में किन किन क्षेत्रों में कार्य किया जायेगा इसका पूरा ब्यौरा इस किताब के माध्यम से सभी को मुहैया कराया गया |

डॉ. उदित राज ने इस खास मौके पर बोलते हुए बाताया की जब मैंने इस गाँव को गोद लिया था तभी सुनिश्चित कर लिया था की इस गाँव का सिर्फ कायाकल्प ही नही बल्कि इसे एक पहचान भी दिलाऊंगा | मौजूदा समय में यहाँ सभी क्षेत्रों जिनमे प्रमुखता से स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार और टूरिज्म पर अधिक से अधिक ध्यान केन्द्रित किया जायेगा | मैंने 200 बड़ों वाला अस्पताल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के सामने प्रस्ताव रखा था लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया जबकि मुझे देश के कई स्थानों से लोगो की सहायता प्राप्त हुई लेकिन दिल्ली सरकार अभी तक कोई सहयोग प्रदान नही किया |

जौंती गाँव का निर्माण 17वीं शताब्दी में बादशाह शाहजहाँ ने किया था | यह गाँव दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास में स्थित है इसका इतिहास लगभग 400 वर्ष पुराना है | उम्मीद की जा रही है आने वाले वर्षों में इस गाँव का पूर्णतयः कायाकल हो जायेगा | डॉ. उदित राज ने यह भी भरोसा दिलाया है की इस गाँव में 5 स्टार जैसी सुविधाएं लाने की कोशिश की जाएगी इसके अतिरिक्त आकर्षक बनाने के लिए बोटिंग सुविधा,फ़ूडकोर्ट, और भी कई नयी चीजों को लाने की कोशिश की जाएगी |जिससे की यहाँ देश विदेश से लोग घुमने आना पसंद करे |

इस खास मौके पर किताब का अनावरण करने आये शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा की डॉ. उदितराज ने इस किताब के माध्यम से जो हमे दिखाया है या गाँव वालों को बताने की कोशिश की है यह एक वाकई में कार्य करने का रचनात्मक तरीका है जिसके लिए यह बधाई पात्र है | मोदी जी ने जब इस कार्यक्रम की घोषणा की थी तभी हमे लगा था की अब गांवों का भविष्य अवश्य ही सुधरेगा | हमारी कोशिश है की इस मिशन को सफल बनाएं इससे पहले स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ो अभियान को जिस प्रकार सफलता पूर्वक स्थापित किया है ठीक उसी प्रकार इस मिशन को जरुर सफल बनायेंगे |