इनदिनों तापसी पन्नू इतिहास खंगालने में लगी हैं। वो 25 साल पुराने अखबार और केस स्टडी पढ़ रही हैं। वैसे तापसी यह सब तैयारी अपनी आगामी फिल्म ‘ग़ाज़ी’ के लिए कर रही हैं। ‘ग़ाज़ी’ 1971 के भारत – पाकीस्तान की लड़ाई के दौरान रहस्यमस तरीके से डूबी पनडुब्बी का नाम है। तापसी की आगामी फिल्म उसी डडॉबी पनडुब्बी की रहस्मय कहानी है। अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए तापसी तो पांडुपकी ग़ाज़ी के बारे में पूरी तरह से जाना ज़रूरी है। तापसी पनडुब्बी के बारे में जानने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
इस बारे में बताते हुए तापसी ने कहा है ‘ फिल्म के निर्देशक से मिलने का बाद जब उन्होंने इस रहस्मय कहानी क बारे में बताया तो मई उस कहै नई की तरफ और आकर्षित हो गई। फिर मैंने गूगल के ज़रिये 1971 की लड़ाई और पनडुब्बी ‘ग़ाज़ी’ के बारे में कुछ जानकारी यान प्राप्त की जिसे देख आश्चर्य रह गई। हमारे निर्देशक की भी दाद देनी पड़ेगी क्या बखूबी ई रहस्मयी कहै वो अपने कलम से सिनेमा का रूप दिया है।’