ग्रेट बोम्बे सर्कस की शान है सूरज व चंदा की जोड़ी

सूरज का बचपन ही हैरतेंगेज करतब दिखाने के माहौल में बिता. वे गुजरात के रहने वाले हैं. पहले दादा उसके बाद उनके पिता स्वयं भी दांतों तले ऊँगली दिखाने वाले प्रदर्शन से लाखों दर्शकों की वाह वाही लुटते थे. आज उन्ही का नाम रोशन कर रहा है सूरज. वह बॉल, लट्टू, टोपी, डम्बल के साथ अदभुत नियंत्रण के दम पर देश विदेश में सर्कस के दर्शकों का दिल जीत रहा है. अपने इसी कौशल से उसने अपने चाँद ( असली नाम पूनम) को भी प्रभावित किया और सदा के लिए अपना बना लिया. पूनम भी अपने करतब दिखाने में किसी से कम नहीं है. और शारीरिक संतुलन के अनोखे प्रयास से बड़े ही बेहतरीन करतब दिखाकर ग्रेट बोम्बे सर्कस में अति महत्तवपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. पूनम की माताश्री भी सर्कस में ही काम करती थीं तथा नेपाल की रहने वाली थीं और उन्होंने भी पटियाला के एक सिक्ख से विवाह रचाया था. वे भी सर्कस में ही काम किया करते थे. 

अजीब संजोग है कि सूरज व् चंदा की जोड़ी माता-पिता भी सर्कस के बेहतरीन कलाकार रहकर लोगों का मनोरंजन करते रहे. आज उसी परम्परा को आगे ले जाते हुए सूरज व् चंदा की जोड़ी ग्रेट बोम्बे सर्कस में अपनी आकर्षक प्रदर्शन की बदौलत लोगों का मन मोहन में मुख्य भूमिका अदा कर रहें है. दोनों ही कलाकार शिक्षा तो नहीं ग्रहण कर पाए लेकिन इसके अभाव के बाबजूद भी मिलनसार, अच्छे संस्कार व् मृदु भाषी तथा बेहद अच्छे हंसमुख इन्सान हैं. खुदा करे इस जोड़ी को लम्बी उम्र प्रदान करे ताकि आने वाले समय में भी ये दोनों ही अपने कौशल से मनोरंजन करते हुए लोगों का दिल इसी तरह जीतकर सर्कस के खेल को रोचक बनाने वाले मकसद में कारगार साबित हो सकें.
HURRY! :  Great Bombay Circus in Dwarka extended to 9th December 2013
Click for latest updates on Great Bombay Circus – more news & photo