पत्रकारों को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, भेदभाव मुक्त और बिना किसी पूर्वाग्रह के खवरें व् विचार देने चहिए. माननीय उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने पिछले दिनों अलीगढ में नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (एन यू जे ) द्वारा आयोजित द्विवार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित करते हुए अपने विचार प्रकट करते हुए कही। उन्होंने पेड न्यूज़ के प्रचलन और संपादकों की कम होती आजादी से घटती भूमिका भी एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखे जाने चहिए. इस सम्मेल्लन में, उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री राम गोविन्द चौधरी, एन यू जे के अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी, महासचिव रासबिहारी, समारोह के स्वागत अध्यक्ष पवन जैन सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये अनेक पत्रकारों ने शिरकत की .
आनंद राणा |
इसी अधिवेशन के दौरान नै कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव हुआ। गौरतलब है कि आन्ध्र प्रदेश के पत्रकार उप्पला लक्ष्मण को अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश से पंजाब केसरी में कार्यरत सुश्री उषा पाहवा को कोषाध्यक्ष, ओड़िसा के प्रसन्ना मोहंती को निर्विरोध चुने गए महासचिव, उत्तरी क्षेत्र से हरियाणा के पत्रकार श्री संजय राठी को उपाध्यक्ष पद तथा दिल्ली पत्रकार संघ के सचिव व् हरी भूमि समाचार पत्र के राष्ट्रीय ब्यूरो श्री आनंद राणा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए चुना गया.