छात्रों को दिखाए उज्जवल भविष्य की राह
अपनी स्थापना काल से ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने वाले अपार इंडिया ने युवाओं को अपने पंसद के कॅरियर के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से कॅरियर काउंसलिंग शुरू की है, ताकि जिस कॅरियर को अपनाने का वह निर्णय करें, उनके बारे में उन्हें पर्याप्त जानकारी हो। इसके लिए विभिन्न स्कूलों में कॅरियर मेला जैसे विभिन्न आयोजन कर युवाओं को कॅरियर से संबंधित विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया जा रहा है, साथ ही उनकी शंकाओं-जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है।
इसके तहत दिल्ली के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में कॅरियर मेला आदि का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। कॅरियर मेले में छात्र विभिन्न माध्यमों एवं जॉब ओरिएंटेड कोर्सों की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ कॅरियर से संबंधित अपनी शंकाओं तथा जिज्ञासाओं का भी समाधान प्राप्त कर रहे हैं। कॅरियर काउंसलिंग के दौरान विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों का उत्साह भी सराहनीय रहा है। वे जहां अपने छात्रों के हित को देखते हुए अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं, वहीं उन्होंने ‘अपार इंडिया’ की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की है।
अभी तक गवर्मेंट को-एड. सी.सै. स्कूल, सेक्टर-22, द्वारका, गवर्मेंट गर्ल्स सी.सै. स्कूल, सेक्टर-3, द्वारका, गवर्मेंट गर्ल्स सी.सै. स्कूल, तिलक नगर, सर्वोदय बाल विद्यालय नं.-1, तिलक नगर , एंजल पब्लिक स्कूल, मोहन गार्डन, गवर्मेंट बॉयज सी.सै. स्कूल,छावला, गवर्मेंट को-एड. सी.सै. स्कूल, सेक्टर-2, द्वारका, सर्वोदय बाल विद्यालय, बरथल, बिजवासन, गवर्मेंट को-एड. सी.सै. स्कूल, पोचनपुर, गवर्मेंट सर्वोदय को-एड. विद्यालय, नजफगढ़, गवर्मेंट बॉयज सी.सै. स्कूल,मोहन गार्डन एवं गवर्मेंट गर्ल्स सी.सै. स्कूल, शाहदाबाद, मोहम्मदपुर में कॅरियर काउंसलिंग प्रोग्राम संचालित किया जा चुका है। यह सिलसिला अनवरत जारी है।