पुलिस अफसर से डाकू बने इंसान की कहानी है ‘एक और शहादत’

चंदन शर्मा 

आजाद फिल्मस की फिल्म ‘एक और शहादत’ सच्चाई और ईमानदारी की रह पर चलने वाले एक पुलिस इंस्पेक्टर के डाकू बन जाने की कहानी है. समाज के भ्रष्ट नेता, ठेकेदार, राजनेता और पुलिस इंस्पेक्टर शेर सिंह के आस पास घुमती कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो डाकू बन कर भी ईमानदारी की रह पर चल कर समाज में फैली बुराई को जड़ से खत्म करने की सौगंध खाता है. डाकू शेर सिंह हर मुसीबत का सामना करते हुए न्याय की रह पर चलता है. उसकी दहाड सुन कर समाज के दुश्मनों में दहशत छा जाती है.



इस फिल्म के निर्माता निर्देशक राज अहमद की यह पहली फिल्म है, इससे पहले वह टेली फिल्म रौशनी और विडियो फिल्म ‘हलाला’ बना चुके हैं. एक और शहादत की शूटिंग राजस्थान, हरयाणा और उत्तर प्रदेश में हुई है संगीतकार प्रदीप कुमार दस, गीतकार एम् वी खान हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अष्फाक खान आजाद,तनवीर अहमद, सपना सेजावल, अली खान, मंजू सिसोदिया, सबीर अली, सुनीता राय, एम् वि खान, अनिल कुमार, महेंद्र ठाकुर, संजय पौरुष आदि.