Book release at Mumbai

मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब अँधेरी वेस्ट में दिल्ली के मशहूर शायर दिलदार देहलवी के नए ग़ज़ल संग्रह तो ज़िन्दगी संवर गयी का विमोचन और प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन एक शानदार समारोह में हुआ जिस में फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की इस प्रोग्राम में मुख्या अतिथि के तौर पर फिल्म प्रोडूसर श्री केतन आनद साहिब ने शिरकत की और वशिष्ट अतिथिओं में सम्मलित रहे बॉम्बे फिल्म टाकीज के प्रोडूसर श्री दयाल कोडवानी और गीता कोडवानी,डायरेक्टर राजीव श्रीवास्तव,मशहूर संगीतकार श्री दिलीप सेन, मशहूर फ़िल्मी गीतकार जनाब फैज़ अनवर फैज़ साहिब,शायर सागर त्रिपाठी साहिब, गीतकार सरदीप सिंह, फिल्म एक्ट्रेस, मिस पूनम लबाना और पुष्पा शुक्ला साहिबा, सूफी सिंगर और कम्पोज़र अरविंदर सिंह, फिल्म प्रोडूसर जानी बक्शी साहिब, फिल्म प्रोडूसर ठाकुर तपस्वी साहिब, मोहन सिंह सैनी एस.एम् म्यूजिक कंपनी से और अजमेर से आये मेरे दोस्त अमित टंडन साहिब और टेलेविज़न और फिल्म एक्टर विजय कौशिक ख़ास रहे!

प्रोग्राम में किताब के विमोचन के बाद फैज़ अनवर फैज़ साहिब, सागर त्रिपाठी साहिब,दिलीप सेन साहिब , केतन आनंद साहिब, मिस पुष्पा शुक्ला सरदीप सिंह और अरविंदर सिंह जी ने मेरी किताब और मेरी शायरी के बारे में अपने ख्याल व्यक्त किये! फैज़ साहिब ने फ़रमाया के दिलदार साहिब की शायरी में शायरी में पुरानी रिवायत के साथ नए ख्यालात है और इनकी शायरी में एक ताज़गी है जो पड़ने वाल्व को सकून देती है दिलदार साहिब ने अपनी शायरी में हर बात बहुत ही आसान लफ़्ज़ों में कही है और यही इनकी शायरी की खासियत है