43वी राश्ट्रीय आर्मरेस्लिंग प्रतियोगिता के लिए दिल्ली टीम 19 जून को रवाना हुई। आर्मरेस्लिंग संघ नई दिल्ली के मुख्य सचिव एवं प्रषिक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया कि यह प्रतियागिता भिलई, छत्तिसगढ़ में 19 से 23 जून से भारतीय आर्मरेस्लिंग संघ के तत्वधान में छत्तिसगढ़ आर्मरेस्लिंग संघ द्धारा आयोजित की जा रही हैं।
इस प्रतियोगिता मे पहला और दुसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए 42वी विष्व आर्मरेसलिंग, पैरा-आर्मरेस्लिंग और डीफ-आर्मरेस्लिंग प्रतियागिता 2019 के लिए किया जाएगा जोकि 26 अक्तुबर से 3 नवंबर कि कोन्सतान्टा, रोमानिया मे आयाजित की जा रही है।
श्री भंडारी ने बताया की टीम में करिश्मा कपूर, पूजा बिष्ट, गौरव शरण, प्रिसं कुमार, आशीष मेहता, अंजनदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संकेत सोनी, प्रशांत सोलंकी, रजत बिष्ट, अमन पंवार, संजय देशवाल, राहुल, मोनु, गौतम कुमार दास, नीरज कुमार षर्मा, राहुल रावत, मोहित चैधरी, ध्रुव भंडारी, हरप्रीत सिंह, रविंद्र सिंह, अतर सिंह, करण ठाकुर, अदित्या, अरविंदर सिंह और प्रषिक्षक और प्रबंधक लक्ष्मण सिंह भंडारी दिल्ली टीम का प्रतिनिधत्व करेगें।
इस अवसर पर श्री रंवींद्र गुप्ता, श्री रौशनलाल गौरखपुरियाष्, श्री सुनील महाजन, श्री सतीश जिंदल, श्री विजय मानव, श्री शंकरदास बंसल, डा0 राजीव पराशर, और श्री राजेद्र अधिकारी, हरप्रीत सेठी, अभिषेक अधल्लखा ने खिलाडियों और दिल्ली टीम को शुभकामनाएं दी।