द्वारका परिचय न्यूज डेस्क)
नई दिल्ली: 25 अक्टूबर, 2019: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-17 स्थित एन के बगरोडिया ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-19 स्थित शांति ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल तथा उत्तम नगर स्थित मुनि इंटरनेशनल स्कूली बच्चों ने इस बार पुन: बिना पठाखे वाली दिपावली मनाने की शपथ ली. पर्यावरण सुरक्षा की महत्वता को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने स्कूली बच्चों को शांति ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. ऋषि खुराना, एन के बगरोडिया ग्लोबल स्कूल प्रधानाचार्या जयश्री नवानी तथा मुनि इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक-प्रधानाचार्य डॉ.अशोक ठाकुर ने बच्चों को सम्भोधित करते हुए वृक्षारोपण करने, पर्यावरण सुरक्षा एवं इस बार दिपावली के त्यौहार को बिना पटाखे जलाकर मनाने का पाठ सिखाया.
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकार-लेखक एवं द्वारका परिचय मीडिया समूह के प्रबंध संपादक एस.एस.डोगरा ने भी बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के अलावा समाज में प्रेम, शांति एवं भाईचारा कायम करने के लिए प्रेरित किया. उक्त आयोजनों को सफल बनाने में डॉ.अजय सिंह, मधु शर्मा, आशा सिंह, प्रियंका, एकता चावला,राधिका, प्रीति लम्बा, शारीरिक शिक्षा अध्यापक अंकुर, संगीत अध्यापक शाहिद श्वेता, अंजना, नवीन, शिल्पा एवं लोकेन्द्र ने अहम् भूमिका अदा की.