हिम सामाजिक संगठन द्वारा सफलतापूर्वक नौवां परिचय सम्मलेन आयोजित

नई दिल्ली: २० अक्टूबर,2019 : आज हिमाचल भवन, मंडी हाउस में हिम सामाजिक संगठन द्वारा सफलतापूर्वक नौवां परिचय सम्मलेन आयोजित किया गया. उक्त  सम्मेलन में वैवाहिक रिश्तों हेतु लगभग चार सौ परिवारों के युवक-युवतियों एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा एवं महासचिव जगदीश चंद शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था की स्थापना हुए अभी चार वर्ष ही हुए हैं लेकिन दिल्ली-एनसीआर से करीब दो हजार सदस्य बन चुके हैं.

गौरतलब है संगठन हिमाचली मूलवासियों के अलावा अन्य प्रान्तों के निवासियों को भी सदस्य बनाया जाता है जो मानव कल्याण एवं विकास के लिए समाजसेवा को समर्पित हैं. संगठन के प्रमुख कार्यों में प्राकर्तिक आपदा-ग्रस्त राष्ट्रव्यापी मदद करती है, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की कन्यायों के विवाह, नशामुक्ति अभियान, शिक्षा कल्याण, रक्तदान, चिकित्सा शिविर में प्रमुख योगदान करती रहती है.  संगठन के चेयरमैन हरिराम कश्यप का मानना है कि हमें अपने सामाजिक कार्यक्रम आयोजन हेतु हिमाचल भवन में जगह कम पड़ती है इसीलिए संगठन ने निर्णय लिया है कि हिम भवन की स्थापना हो जहाँ समय-समय पर सामाजिक आयोजनों  को विधिवत रूप से आयोजित किया जा सके.