मीडिया जगत एवं पांचवे स्तम्भ पर एरीना एनीमेशन अकादमी में सेमिनार आयोजित
चंडीगढ़ ,१८, सितम्बर, 2017: मीडिया जगत एवं पांचवे स्तम्भ नामक विषय पर एक सेमिनार का के एरीना एनीमेशन अकादमी, सेक्टर-१७ के प्रागण में सफल आयोजन हुआ. इंस्टिट्यूट द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित दिल्ली के पत्रकार, लेखक एवं फ़िल्मकार एस.एस.डोगरा ने बतौर मुख्य वक्ता पचास से अधिक मीडिया स्टूडेंट्स को संबोधित किया. उक्त इंस्टिट्यूट के प्रबंधक बिक्रमजीत सिंह एवं संयोजक परमजीत सिंह के अनुसार सेमीनार के विशेष सत्र में मीडिया जगत एवं पांचवे स्तम्भ यानि युवावर्ग पर प्रकाश डालते हुए डोगरा जी ने अपने निजी शौध एवं मीडिया अनुभवों को उपस्थित स्टूडेंट्स संग साझा किया. डोगरा का दावा है कि युवावर्ग किसी भी समाज, देश एवं पुरे जगत के मजबूत विकास में अहम् भूमिका अदा करने ज्यादा कारगर साबित हो सकता हैं इसी मुद्दे पर उन्होंने स्टूडेंट्स को कई महत्वपूर्ण सुझाव जैसे समय प्रबंधन, प्रति दिन अख़बार, सोशल मीडिया, रेडियो,टेलीविज़न कार्यक्रम, अच्छी पुस्तकें पढ़कर, प्रेरक फ़िल्में देखकर ज्ञानवर्धक सामग्री आदि में नियमित रूप से अपडेट रहकर अपने मीडिया कॅरियर में अपार सफलताएं पाने जैसे टिप्स सुझाए.
मेधावी विद्यार्थियों को एरीना एनीमेशन अकादमी की निदेशका नीलू कपूर एवं डोगरा जी ने संयुक्त रूप से सम्मानित भी किया. डोगरा जी ने एरीना एनीमेशन अकादमी की निदेशिका को अपनी मीडिया की किताब भी भेंट की. उक्त सेमिनार के सफल आयोजन के लिए एरीना एनीमेशन अकादमी के निदेशक विनीत राजकपूर जी ने विशेष आभार व्यक्त किया.