सम के समापन समारोह में अमेरिका में रह रही भारतीय मूल की सुप्रसिद्ध सितार वादिका रेशमा श्रीवास्तव को संगीत शिरोमणि सम्मान से नवाजा


सम यानी सोसाइटी फॉर एक्शन थ्रू म्यूजिक, संगीत नायक पंडित दरगाही मिश्र संगीत अकादमी  एवं लोक कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगीत नायक पंडित दरगाही मिश्र संगीत समारोह में अमेरिका में रह रही भारतीय मूल की सुविख्यात सितार वादिका विदुषी रेशमा श्रीवास्तव को संगीत शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया l संगीत संध्या का शुभारंभ डॉ गवीश राय और आनन खुरमा के सुमधुर गायन से हुआ l तबले पर मनमोहन डोगरा और हारमोनियम पर ललित सिसोदिया ने सूझ बूझ युक्त संगत किया l बिट्टू कुमार द्वारा निर्देशित संगीत संरचना में गायन, संतूर, सितार और तबले का अलग अलग रंग दिखा l राग यमन पर आधारित इस संगीत संरचना में बिट्टू कुमार, दिव्यांशु बिडला, व्याख्या, प्रियंका, प्रशंशा और गौतम लाल ने भाग लिया l अमनदीप कौर थींड द्वारा प्रस्तुत कथक नृत्य की प्रस्तुति भी अच्छी रही. सामूहिक नृत्य संरचना में शाम्भवी भट्ट, तेजस्विनी शर्मा, किंजल यादव, आन्वी सुखरालीया देवश्री श्रीवास्तव, अंशुल भारतीय  भव्‍या नागपाल ईशानी सिंह और हिमाशीं सिंह ने भाग लिया l इस नृत्य संरचना को आष्मिता मिश्र ने निर्देशित किया था… समापन विदुषी रेशमा श्रीवास्तव के सुमधुर सितार वादन हुआ l रेशमा राग कीरवानी की भावपूर्ण अवतारणा की l तबला संगत राहुल मलिक ने की l इस अवसर पर रेशमा को संगीत शिरोमणि सम्मान से विभूषित किया गया l संगीत समारोह का उद्घाटन कैप्टन शिखर जौहरी, शिक्षाविद दयानंद. वत्स ने किया।