खमरा मे सम्पन्न हुई आर जे एस संस्थान की 72वी बैठक

 राम-जानकी संस्थान आरजेएस  नई दिल्ली के द्वारा सकारात्मक पत्रकारिता विषय को लेकर  देश के 22 राज्यों में  संस्था के संयोजक उदय कुमार मन्ना के मार्गदर्शन में   सकारात्मक बैठक आयोजित की जा रही है72 बैठक तक अब तक संस्था के द्वारा 145 महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी जा चुकी है वही देश में आयोजित बैठक के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिला के खमरा ग्राम में 72वी बैठक आयोजित की गई । 

72वी बैठक के आयोजक रियल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष आशीष पाण्डेय की अगुवाई में आयोजित बैठक में डाक्टर एस एस सोनी  सेवानिवृत्त शिक्षक, लखन कुमार वर्मा जिला लोधी संघ अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य ,केवल प्रसाद  सोनी भाजपा नेता, डॉ वीरेंद्र नामदेव  पत्रकार, आदि भारी संख्या में गणमान्य नागरिक महिला पुरुष उपस्थित हुए  अस्पताल परिसर में किया गया वृक्षारोपण,,,,नामदेव अस्पताल परिसर में बैठक के आयोजक आशीष पांडे  अन्य अतिथियों के हस्ते  फलदायक वृक्षारोपण किया गया,  दी गई श्रद्धांजलि,,,,,, देश के महापुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी, रानी लक्ष्मी बाई, के अलावा गांव के सकारात्मक सोच के समाजसेवी स्वर्गीय डाक्टर मालती देवी नामदेव लक्ष्मण प्रसाद माहुरी डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ठाकुर सरगी शंकरराव जी कोठेकर आदि को याद करते  अतिथि के द्वारा उन्हें  श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

 वृद्ध जनों का किया गया सम्मान, चोखे लाल साहू, सुशीला नामदेव, सुखलाल उइके,  दीपचन्द मरावी,  राजकुमार चौरसिया, हरी श्रीवास, रवि शंकर वर्मा, लखन कुमार वर्मा, केवल प्रसाद वर्मा, सुरेश यादव जगदीश वर्मा आदि वरिष्ठ नागरिक वृद्ध जनों का  श्रीफल से सम्मान किया गया
महापुरुषों को याद कर दिया संदेशआरजेएस संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के  खमरा वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 72 की बैठक  आयोजित की गई है उन्होंने आयोजक आशीष पांडे की सराहना करते हुए  महापुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी लक्ष्मी बाई के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला वही गांव के  सकारात्मक सोच के व्यक्तियों को उन्होंने संस्थान की ओर से श्रद्धांजलि दी  उन्होंने विस्तार से 22 राज्य में आयोजित की जा रही बैठक के संदर्भ में जानकारी दीमध्य प्रदेश के हर कोने में होंगी बैठक 72वी बैठक के आयोजक आशीष पाण्डेय आशीष पांडे ने कहा कि आरजे एस कि यह  72 वी बैठक  खमरा में आयोजित की गई है उन्होंने कहा कि हम सभी ने आज  सकारात्मक सोच के व्यक्ति महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी है उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी इन से प्रेरणा लेकर इनके मार्ग पर चलते हुए सभ्य समाज की स्थापना में भागीदारी निभाएंउन्होंने पत्रकारिता के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की.

छिंदवाड़ा के हर कोने में हो बैठक
 लोधी समाज के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य लखन वर्मा ने कहा कि मैंने बैठक बहुत देखी है परंतु आरजे संस्थान की बैठक  इतिहासिक है जो बदलाव को लेकर आगे बढ़ रही है उन्होंने 72 बैठक के आयोजक  पांडे से कहा कि वे  छिंदवाड़ा के हर कोने पर  अयोजित करें जिला लोधी समाज पूरा सहयोग करेगा उन्होंने कहा कि बैठक से हमें बहुत कुछ सीखने समझने को मौका मिला .
बैठक के आयोजक का हुआ सत्कार,,,,,,आरजेएस की 72 वी बैठक के आयोजक रियल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष  आशीष पाण्डेय  का ग्रामीण एवं नामदेव परिवार के द्वारा स्वर्गीय मालती देवी नामदेव की स्मृति में  सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया