पितृपक्ष के अवसर पर देश में 17 सितंबर 2020तक दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्राद्ध-पूजा, प्रार्थना और पुण्य कार्य किया जा रहा है। श्राद्ध-पूजा के आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में सभी शामिल हो सकते हैं। RJS फैमिली की मांग पर पितृपक्ष में महापुरुषों और पूर्वजों को श्रद्धांजलि और हिंदी दिवस 14सितंबर के उपलक्ष्य में समसामयिक गति विधियों की जानकारी के लिए आज शुक्रवार 11सितंबर 2020 से उदय मन्ना डेली 8 pm फेसबुक लाईव- “देश-दुनिया की बात- उदय मन्ना के साथ” की तीसरी श्रृंखला पुनः प्रारंभ की जा रही है।
राम जानकी संस्थान आरजेएस के ऑब्जर्वर श्री दीप माथुर ने बताया कि इसी कड़ी में 13 सितंबर 2020 को हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर डेली डायरी न्यूज़ के तकनीकी सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में आरजेएस फैमिली के अठारह सम्मानित सदस्य अपने पूर्वजों की स्मृति में महापुरुषों के नाम राष्ट्रीय सम्मान की चर्चा करेंगे ,जो आगामी गणतंत्र दिवस पर आगामी पुस्तक की शोभा बढ़ाएंगे । इसके अलावा देश के शहीदों और कोरोना काल में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। सकारात्मक भारत आंदोलन के प्रथम सहयोगी श्री सोमेन कोले- सचिव, टीजेएपीएस केबीएसके, हुगली, पश्चिम बंगाल ने बताया कि हमारा लक्ष्य 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में 72 पूर्वजों की स्मृति में देश के 72 महापुरुषों के नाम 72 भेंटकर्ता 72 सकारात्मक व्यक्तित्वों को आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021प्रदान करेंगे। इससे भारतीय युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों और महापुरुषों के विचारों को जानने और उनके आदर्शों पर चलने में मदद मिलेगी।
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक श्री उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार-श्राद्ध पूजा में आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के सभी पुण्यकार्य करने वाले अठारह सम्मानित भेटकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। संपर्क नं है—9811705015,8368626368.सभी अपने पूर्वजों और अपनी पसंद के महापुरुषों पर अपने विचार प्रकट करेंगे। ये हैं आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021के भेंटकर्ता —- चौधरी इन्द्रराज सिंह सैनी- श्रीमती कश्मीरो देवी(दिल्ली),श्री दीप माथुर(दिल्ली), श्री अशोक कुमार ठाकुर(दिल्ली), श्रीमती सिंधु सिंह(बिहार), श्रीमती रिंकल शर्मा(एनसीआर दिल्ली), श्रीमती विनय वार्ष्णेय(एनसीआर दिल्ली) श्रीमती नम्रता उपाध्याय (मध्यप्रदेश) डा.नरेंद्र टटेसर(दिल्ली) श्री आशीष पांडे (म.प्र.)श्री शिव कुमार यादव(दिल्ली)श्री अतुल सुतिया(असम) श्री मनोज त्रिवेदी(म.प्र.) श्री मार्कंडेय भाई भानु प्रताप शुक्ला-श्रीमती भगवती देवी (गुजरात)पं. रमाशंकर तिवारी-श्रीमती अनीता रमाशंकर तिवारी (म.प्र)महेश शर्मा-श्रीमती शोभा शर्मा (म.प्र.)श्री एस एस डोगरा(दिल्ली) श्री एस एफ ए सब्जवारी (दिल्ली) और श्री राजकुमार कादियान (हरियाणा).13 सितंबर 2020ढाई बजे वेबिननार का लिंक-https://us04web.zoom.us/j/9173332179?pwd=eDA5a0RBYUdtTzEveC8zZHhkS3NJdz09