आज रविवार 8 जनवरी 2023 को राम जानकी संस्थान, आरजेएस द्वारा 114 वें अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन उदय मन्ना के संयोजन में आयोजित किया गया । यह आयोजन प्रवासी भारतीय दिवस-युवा दिवस व विश्व हिन्दी दिवस पर “राष्ट्र प्रथम भारत एक घर विश्व एक परिवार” की भावना तहत हुआ । आज के कार्यक्रम मुख्य वक्ता अतुल प्रभाकर रहे और उन्होंने हिंदी दिवस पर हिदीं भाषा की सेवा पर प्रकाश डाला । अतुल प्रभाकर हिंदी के प्रसिद्ध विद्वान विष्णु प्रभाकर के पुत्र हैं । आज की वेबीनार के मुख्य अतिथि प्रशांत सोनी जी अमेरिका से रात दो बजे के लगभग जुड़े जब लोग सोते होते हैं । प्रशांत सोनी जी की यह रात में जुड़ाव हम सब वेबीनार से जुड़े लोगों को अभिभूत कर गयी । उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी पूरे विश्व में हैं और भारत उनके दिल में रहता है । वो अमेरिका में संगीत की शिक्षा देते हैं जबकि उन्होंने इंजीनियरिंग की शिक्षा ली है । वो रेडियो रियाज नाम का रेडियो स्टेशन का संचालन करते हैं ।उन्होने अपनी माता जी और बहन से हम सब वेबीनार में जुड़े लोगों को मिलवाया । उन्होंने “बड़ी दूर से आये हैं प्यार का तोहफा लाये है” तथा “मेरा जूता है जापानी” और शैलेंद्र जी का लिखा राजकपूर की फिल्म का गीत सुनाया ।सभी वेबीनार से जुड़े लोग बेहद खुश हुए ।
वेबिनार में सकारात्मक भारत की जैसी छठा देखने को मिली, वो सब के चेहरे पर दिख रही थी । आरजेएस एडवाइजर प्रो. बिजॉन कुमार मिश्रा ने प्रशांत सोनी जी के समक्ष प्रस्ताव रखा कि प्रत्येक एनआरआई भारत में एक गाँव गोद लें और गाँवों का विकास करें । कार्यक्रम के दौरान इंदौर से डा.मीरा सिंह प्रवासी भारतीय मंडप से जुड़ीं । वह हिंदी भाषा को सब जगह फैलाने का कार्य कर रही हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार सदस्य हरि सिंह पाल ने बताया कि भारतीय विश्व में कई देशों में रहते हैं। भारतीय सब त्योहार मनाते हैं । कमला हेरिस अमेरिका की राजनीति में इतिहास बना रही हैं । सौरभ पत्रिका न्यूयार्क से निकलती है तथा सभी लेख सब भारतीय हिंदी में भेजते हैं । वेबिनार के अंत में महापुरुषों को याद किया गया । आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर्स सुदीप साहू,अशोक कुमार मलिक,डा.मुन्नीकुमारी, स्मृति चौधरी,सरोज गर्ग, मौ.इशहाक खान और रेशु श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों को याद किया गया। इनमें स्वामी विवेकानन्द, शहीद सूर्य सेन, स्वतंत्रता सेनानी छोटूराम,लालबहादुर शास्त्री, फातिमा शेख, सुन्दर लाल बहुगुणा और स्टीफन हॉकिंग के नाम शामिल रहे। प्रवासी भारतीय दिवस और विश्व हिन्दी दिवस के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। अगली आजादी की अमृत गाथा 16वें ऑटो एक्सपो 2023, मोटर शो और कंपोनेंट्स फेयर के दौरान ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली केप्रगति मैदान में की जाएगी। रविवार को आम बजट पर परिचर्चा होगी।