शहीद दिवस पर सकारात्मक बैठकों और पत्रकारिता में योगदान देने के लिए आरजेएस वक्ताओं का हुआ सम्मान

आरजेएस फैमिली के लिए 24 मार्च का दिन ऐतिहासिक रहा, क्योंकि  शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देकर दिल्ली के डीएमए कांफ्रेंस हाॅल में आर्ट क्यूरेटर अविरल जैन द्वारा आयोजित सकारात्मक बैठक में इस परिवार के गायक गायिका उनके वंशजों के सामने देशभक्ति गीत गाकर आरजेएस जय हिंद जय भारत राष्ट्र प्रथम वंदे मातरम् का इजहार किये। आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 24 मार्च इसलिए भी खास है क्योंकि गांधीजी की पुण्यतिथि से शुरू सकारात्मक बैठकों में शामिल होने और सकारात्मक पत्रकारिता करनेवाले  आरजेएस के दर्जन भर वक्ताओं को  आरजेएस सम्मान मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह संधू और शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के पौत्र अमित आज़ाद तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आरजेएस आॅब्जर्वर दीप माथुर और बैठक के अध्यक्ष आरजेएस चौ. इन्द्रराज सैनी की उपस्थित में प्रदान किया गया। इस साल 8 मार्च को  राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद से स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित आरजेएस परिवार की ट्विंकल कालिया का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर आरजेएस फैमिली से जुड़े परिवारों की अनिता गुप्ता,आरजेएस स्टार सुरेंद्र आनंद,रोहन मेहरा, जाकिर खान,प्रियंका सुंदरम्, जपजी कालिया,अगम आदि ने देशभक्ति गीतों से माहौल में जोश भर दिया।आरजेएस सकारात्मक शिखर बैठक का ये तीसरा आयोजन अपने पिता श्री अशोक जैन की प्रेरणा से आरजेएस स्टार आर्ट क्यूरेटर अविरल जैन ने किया।