DwarkaParichay.com Newsdesk
राम जानकी संस्थान, आरजेएस के एडमिन और सामाजिक कार्यकर्ता रामसिंह अपनी मां स्व० श्रीमती विमला देवी की स्मृति में 10 मई 2020को झारखंड के टाटा नगर स्थित मानगो-पुराना सुभाष कॉलोनी में जरूरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित कर अपनी मां को सच्ची श्रद्धांजलि दिए। खाद्य सामग्री में मुख्य रूप से चावल,सब्जी और नमक आदि था। इस शुभ कार्य को सफल करने के लिए भाजपा नेता विकास सिंह, विजय ओझा , मनोज ओझा, एस.एस. दत्ता और गुड्डू सिंह भी उपस्थित हुए और कोरोनावायरस से बचने के लिए जागरूक किए।
आरजेएस एडमिन और सोशल ऐक्टिविस्ट राम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मातृ देवो भव: अर्थात् माता देवताओं से भी बढ़कर होती है और रामायण में श्रीराम अपने श्री मुख से मां को स्वर्ग से भी बढ़कर मानते हैं ।वे कहते हैं जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी माता अर्थात जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है । इसीलिए मुझे अपनी मां श्रीमती विमला देवी की स्मृति में मातृ दिवस पर लाॅकडाउन में काम-धंधा बंद होने से ज़रूरत मंद परिवारों की सहायता करने का भाव आया। इसलिए मैनें कमजोर वर्ग की महिलाओं की थोड़ी बहुत सहायता की। इसका उद्देश्य अपने आस-पास की सभी माताओं को सम्मान देना है। इससे पहले भी मैंने बड़े भाई विकास सिंह के नेतृत्व में ,मास्क वितरण, राशन वितरण और खिचड़ी-चटनी को भोजन वितरण करवाया था ताकि ज़रूरत्मंदों की सहायता हो सके। लाॅकडाउन के 45 दिन से ज्यादा हो जाने से यहां आई मायूस महिलाओं के चेहरे पर राशन सामग्री मिलने से खुशी की झलक साफ साफ देखी गई। अपनी जरूरत का सामान प्राप्त करने के बाद महिलाओं ने भावुक होकर दुआ दी और कहा कि सभी माओं को राम सिंह जैसा सपूत मिले।राम-जानकी संस्थान, आरजेएस फैमिली और पाॅजिटिव मीडिया की ओर से राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी।
Source: उदय कुमार मन्ना