विश्व योग दिवस 2024आरजेएसपीबीएच द्वारा अध्यात्म योग संस्थान व विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से होगा योग कार्यक्रम

राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस(आरजेएस पीबीएच) द्वारा अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की कड़ी में 229वां कार्यक्रम  10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इस साल की थीम “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” विषय पर रविवार 16 ज़ून 2024 को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन होगा। योग सीखकर सशक्त महिलाएं ही देश के नेतृत्व,मार्गदर्शन, और सामाजिक परिवर्तन, विविधता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। महिलाओं को योग प्रशिक्षक बनने से परिवार,समाज और विश्व में योग से‌ स्वास्थ्य लाभ का समुचित प्रचार-प्रसार होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आरजेएस पीबीएच के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि इस कार्यक्रम के सह-आयोजक विश्व भारती योग संस्थान के संस्थापक निदेशक योगी-कवि प्रेम भाटिया और अध्यात्म योग संस्थान के संस्थापक डा. रमेश कुमार योगाचार्य हैं। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान डा.ईश्वर वासव रेड्डी,ऊ विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योगाचार्य  पं. राधेश्याम मिश्रा और अंतर्राष्ट्रीय योग विशेषज्ञ मानसी गुलाटी जैसे विद्वतजन शामिल होंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पाॅजिटिव -लाफ्टर एंबेसडर युगल जोड़ी सत्येंद्र त्यागी और‌ सुमन त्यागी करेंगे और धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी राजेन्द्र सिंह कुशवाहा करेंगे।

आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के यूट्यूब चैनल पर ये कार्यक्रम लाईव प्रसारित किया जाएगा। श्री मन्ना ने बताया कि नेशनवाइड टू वर्ल्डवाइड हेतु 24 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय सकारात्मक दिवस मनाकर 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह में आरजेएस ग्रंथ 03 पुस्तक का विमोचन होगा । इसमें  मंत्रियों और विभिन्न देशों के राजदूतों और गणमान्य विद्वानों को राष्ट्र के नाम सकारात्मक संदेश देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

 आरजेएस का स्थापना ‌दिवस 24 जुलाई, सकारात्मक भारत -उदय दिवस के रूप में‌‌ 24 जुलाई 2024को मनाया जाता रहा है। 25 जुलाई से आरजेएस दसवें वर्ष में प्रवेश करेगा, इसलिए 24 जुलाई और स्वतंत्रता दिवस का द्विवार्षिक भव्य कार्यक्रम 11 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होगा।