Shayar Dildar Dehlvi honored in Nepal

नेपाल देश के प्रमुख वाणिज्यक केंद्र बीरगंज में आयोजित दो दिवसीय नेपाल भारत साहित्य महोत्सव में दिल्ली के मशहूर शायर जनाब राजिंदर सिंह अरोरा ‘दिलदार देहलवी’ को साहित्य के क्षेत्र में उन की उपलब्धिओं के लिए उन को नेपाल भारत अंतर्राष्ट्रीय साहित्य रत्न सम्मान 2018 से एक शानदार समारोह में सम्मानित किया गया .

नेपाल के नवनिर्मित प्रदेश क्रमांक २ के प्रथम मुख्यमंत्री लालबाबू राउत सहित अन्य वशिष्ट अतिथिओं और नेपाल भारत के सहितयकारों ने शिरकत की और इस प्रोग्राम को अपनी उपस्थिति से एक गरिमा प्रदान की. इस सम्मलेन में हुए कवी सम्मलेन और मुशायरें में ‘दिलदार देहलवी’ ने सामयीन को दाद देने के लिए मज़बूर कर दिया और सभागार में उपस्थित श्रोताओं ने हर शेर पर भरपूर दाद दी, दिलदार देहलवी को लोगो ने मंच पर दोबारा बुलाने की अपील की ! दिलदार देहलवी ने नेपाल भारत आयोजन समिति के प्रमुख डॉक्टर विजय पंडित और डॉक्टर श्वेता दीपिती के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और अपनी कामयाबी का श्रेय अपने उस्ताद जनाब सर्वत जमाल साहिब को दिया और अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय साहित्य रत्न सम्मान को अपने उस्ताद जनाब सर्वत जमाल साहिब को समर्पित किया