साधारण विषय को असाधारण रूप से प्रस्तुत करने को ही अक्सर लेखक की विद्वता मान लिया जाता है। असाधारण प्रस्तुतिकरण वास्तव में विद्वता की कसौटी नहीं हो सकता। वास्तु जैसे विषय को ही ले लिजिए। यह विषय अति साधारण है, जिस पर बाजार में ढेरों पुस्तकें उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर में इस विषय का गूढ प्रसतुतिकरण किया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वास्तु तंत्र-मंत्र सरीखी कोई पराविद्या है, जिसके बूते सिर्फ कुछ खास किस्म की आवास संबंधी समस्याओं से निपटा जा सकता है।
कहीं-कहीं ऐसा भी आभास होता है कि वास्तु से आम आदमी को जैसे कोई सरोकार न हो। इन और ऐसे कई मिथकों को तोडती है यह नई पुस्तक ‘ वास्तु फॉर हॉरमनी’। लेखक ने वास्तु जैसे विषय साधारण विषय को बेहद सरल भाषा में, बिना विषय को गूढ किए प्रस्तुत किया है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह पुस्तक वास्तु से जुडी कई भ्रांतियों को तोडती है और बताती है कि वास्तु न तंत्र-मंत्र सरीखी कोई विद्या है और न आवास संबंधित मुसबतों से पार पाने का नुस्खा। वास्तव में वास्तु वह विज्ञान है जो जीवन को संतुलित बनाने में मार्गदर्शन करती है।
लगभग 170 पृष्ठों की यह पुस्तक तीन भागों में विभक्त है। प्रथम भाग में वास्तु के उद्भव शास्त्रों में इसका वर्णन, विभिन्न सभ्यताओं में वास्तु की उपयोगिता, वास्तु के इतिहास और वर्तमान परिवेश में उसकी आवश्यकता जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी है, तो वास्तु व ज्योतिष तथा वास्तु व फेंग्शुई के परस्पर संबंध व अंतर को स्पष्ट किया गया है। बताया गया है कि वास्तु एक विज्ञान किस तरह है। पुस्तक का यह भाग वाकई इसे विलक्षण बनाता है, जहां वास्तु के वैज्ञानिक पहलुओं की तार्किक व्याख्या की गयी है।
द्वितीय एवं तृतीय भाग में आवास, घर, दफ्तर के लिए उपयुक्त वास्तु दिशा-निर्देशों को समझाने के साथ-साथ, वास्तु दोष पहचानने व सामान्यत: वास्तु दोष होने पर किस-किस तरह की परेशानियों का सामना करना पडता है और उनके निवाराणर्थ क्या किया जाना चाहिए, इन सब विषयों पर लेखक ने प्रकाश डाला है। पुस्तक के इस भाग के अध्ययन पर लेखक का निजी अनुभव स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है, जहां वास्तु सिद्धांतों को पुरातन रूप में नहीं, बल्कि आधुनिक जीवन शैली और आवास-निवास व्यवस्थाओं के अनुरूप प्रस्तुत किया गया है।
नरेश सिंगल |
पुस्तक – वास्तु फॉर हारमनी
लेखक- नरेश सिंगल
प्रकाशक – स्टर्लिंग पब्लिशर्स प्रा. लि.
You can contact him at +91 98102 90286 or visit his website www.vaastunaresh.com or follow him on social networks like Facebook / Twitter / LinkedIn.