साहित्य कला परिषद, दिल्ली सरकार द्वारा भव्य “युवा महोत्सव” का आयोजन सेन्ट्रल पार्क, कनाट प्लेस, नई दिल्ली में शुक्रवार में शुभारम्भ हुआ जिसमें दिल्ली के चुनिंदा आर्ट इंस्टीटयूट में से रूपचन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट, अशोक विहार के युवा कलाकारों को भी उनकी पैंटिंग प्रदर्शनी के लिए यहाँ आमन्त्रित किया गया हैं ! बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शनी का लुत्फ उठाने आ रहे हैं । सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं दि आर्ट ऑफ गिविंग फॉउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयानन्द वत्स, चित्रकार महेश कुमार, सुनील कुमार, दीपक शर्मा ने भी इस प्रदर्शनी में आकर रूपचन्द इंस्टीट्यूट के युवा चित्रकार राहुल वाही, तृषा डांग, पारुल, मानसी चावला और हरिओम सहित अन्य सभी कलाकारों की कलाकृतियों की सराहना की !
इंस्टीट्यूट के निदेशक व वरिष्ठ चित्रकार रूपचन्द ने इस आयोजन को बेहतरीन एवं कला को प्रोत्साहन देंने के लिए दिल्ली सरकार व साहित्य कला परिषद को बहुत धन्यवाद देते हुए इसे सराहनीय कदम बताया ! शिक्षाविद दयानन्द वत्स ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए यहाँ बहुत अच्छा मंच दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किया गया है लेकिन दिल्ली में लगे बड़े बड़े होर्डिंग्स और शनिवार को प्रकाशित हुए सभी प्रमुख अखबारों में दिए गए विज्ञापन में कला प्रदर्शनी का ज्यादा जिक्र न होंने पर वह थोड़ा निराश दिखी।यह प्रदर्शिनी 27 फरवरी 2019 तक प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक देखी जा सकती है ! जिसमें आप सभी सपरिवार व मित्रों सहित जरूर देखने जाएं व यहाँ सायं 5 बजे से आप रोज़ाना सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आनंद लें जिसमें प्रवेश निःशुल्क है।