बज्म ऐ खास में हिंदुस्तानी शास्त्रीय सूफी और गजल गायक उस्ताद गुलाम अब्बास खान ने बांधा समा

मशहूर हिंदुस्तानी शास्त्रीय सूफी और गजल गायक उस्ताद गुलाम अब्बास खान की गजलों का एक कार्यक्रम बज्मे खास, लाईव गजल कंसर्ट आज त्रिवेणी कला संगम सभागार में विशिष्ठ अतिथि ऑर्ट ऑफ गिविंग फॉउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स और दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री नरेंद्र चावला के सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्री दयानंद वत्स ने गुलाम अब्बास खान द्वारा गायी एवं संगीतबद्ध गजलों की ऑडियो वीडियो सीडी “किसी दिन” का लोकार्पण नजमी खान, शादाम ए.खान, गुलाम हसन खान, सिराज खान, श्री वेद गुप्ता एवं श्री हबीब अख्तर,.श्री एस.एस डोगरा की गरिमामय उपस्थिति में किया।


अपने संबोधन में श्री वत्स ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर और संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मांग की है कि हिंदुस्तानी शास्त्रीय गीत और संगीत के प्रति युवा पीढी में रुचि जगाने हेतु समूचे देश में स्कूली स्तर पर इसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और गायन के कार्यक्रम स्कूल और कॉलेजों में भी आयोजित किए जाएं ताकि तेजी से लुप्त होती जा रही इस कला को संरक्षित किया जा सके।