लघु नाटिका में जातिवाद, अस्पृश्यता उन्मूलन और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के छात्रों ने


सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के प्रांगण में आज प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा की अध्यक्षता एवं गांंधीवादी विचारक ए्वं चिंतक, शिक्षाविद् दयानंद वत्स के मार्गदर्शन में आज सर्वधर्म सम्भाव पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया। नाटिका में जातिवाद, अस्पृश्यता उन्मूलन और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया गया। छात्र सागर ने महात्मा गांधी के रुप में सबको प्रेम और भाईचारे के साथ मिल जुलकर रहने का सार्थक संदेश दिया। उन्होने कहा कि मानवता ही सबसे बडा धर्म है। हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई के पात्रों को जीवंत किया छात्र जतिन सैनी, किशन कुमार, हेमंत और विरेंद्र ने। शिक्षाविद् दयानंद वत्स के अनुसार अगले वर्ष महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के सिलसिले में स्कूलों में भावी युवा पीढ़ी को गांधी जी की शिक्षाओं और आदर्शों से परिचित कराना इसका उद्देश्य है।