पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह को उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

आदर्श ग्रामीण समाज दिल्ली के तत्वावधान में आज उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के बरवाला गांव में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 115वी सादगी और श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। श्री वत्स ने चौधरी चरणसिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की और से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में श्री दयानंद वत्स ने कहा कि चौधरी चरणसिंह गाव, गरीब और किसानों के मसीहा थे। उन्होने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री, भारत सरकार में गृहमंत्री, वित्त मंत्री, उप-प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री जैसै सर्वोच्च पदों को सुशोभित किया। चौधरी चरणसिंह ने भारत से जमींदारी प्रथा का उन्मूलन कराया। केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड और अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना कराई। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व न्यायप्रिय, ईमानदारी से परिपूर्ण रहा।