स्पेन में आयोजित ब्यूटी कान्टेस्ट में भारत की नुपूर मेहता को मिस यूनिवर्सल वुमन वर्ल्ड ऑफ़ द इयर वूमन के खिताब से नवाजा गया है। इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में उन्होंने तीन टैलेंट राउंड अपने नाम किए जिनमें नेशनल कॉस्टयूम में उन्हें सेकेंड पॉजीशन मिली। बेस्ट स्माइल मेें फर्स्ट पॉजीशन, जिसके लिए उन्हें 500 यूरोस भी मिले और आखिर में उन्होंने मिस यूनिवर्सल वुमन वर्ल्ड ऑफ़ द इयर का ताज अपने नाम किया।
नुपूर का नोएडा में आर्टिफिसियल ज्वैलरी का शोरूम भी है। वे द रसोई आॅन व्हील एनजीओ के साथ भी जुड़ी हुई हैं, जिसका लक्ष्य जरूरतमंद लोगों को स्वस्थ भोजन मुहैया कराना है। नुपूर ने बताया कि भूखे लोगों को खाना खिलाने के आज कई संस्थाएं काम कर रही हैं व हमारे देश में लोग खाने खिलाने के लिए भण्डारे भी लगाते रहते हैं। परन्तु हमारा उद्देश्य है कि भूखे लोगों को जो खाना मिले, वो साफ—सफाई से बना हो तथा उसमें पोषक तत्व भी भरपूर हों। उन्होंने बताया कि ‘द रसोई ऑन व्हील’ मे साफ-सुथरे और साफ टिफ़िन बक्से को पैक किया जाता हैं।