अशोक कुमार निर्भय
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज 14वें आॅटो एक्स्पो 2018 में अपने 11 नए माॅडलों की शानदार श्रृंखला का अनावरण किया। आॅटो एक्स्पो में होण्डा की ब्राण्ड न्यू 160 सीसी मोटरसाइकल एक्स-ब्लेड के साथ 10 आकर्षक 2018 संस्करणों (6 घरेलू माूडल और 4 ग्लोबल फन मोटरसाइकलें) का अनावरण होगा।
दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकल कंपनी होण्डा ने पिछले साल 120 देशों में तकरीबन 19 मिलियन युनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इस मौके पर श्री ताकाहीरो हैचिगो, अध्यक्ष, सीईओ एवं रीप्रेज़ेन्टेटिव डायरेक्टर, होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड, जापान ने कहा, ‘‘होण्डा के लिए सबसे बड़ा बाज़ार होने के नाते भारत दुनिया भर में होण्डा मोटरसाइकलों की बिक्री में लगभग एक तिहाई योगदान देता है। ग्लोबल होण्डा भारत में मोटरसाइकल गतिविधियों को अपना पूरा सहयोग देता रहेगा। अपने सेगमेन्ट के अग्रणी फीचर्स से युक्त आधुनिक माॅडल्स के साथ हम उपभोक्ताओं को किफ़ायती दरों पर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेंगे और आने वाले समय में भी उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते रहेंगे। हम आधुनिक तकनीक एवं शानदार फीचर्स से युक्त ग्लोबल ‘फन बाईकों’ को ग्लोबल लाॅन्च के साथ भारत के बाज़ार में भी उतारेंगे। हमारे ये प्रयास निश्चित रूप से भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होंगे।’’
उपभोक्ताओं के लिए होण्डा की नई पहल जाॅय क्लब का ऐलान करते हुए श्री मिनोरू काटो ने कहा, ‘‘भारत में 34 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं के साथ होण्डा 2 व्हीलर इण्डिया एक अनूठा कस्टमर लाॅयल्टी प्रोग्राम होण्डा जाॅय क्लब लेकर आया है। भारत में होण्डा के उपभोक्ता शानदार रिवाॅर्ड्स का अनुभव पा सकेंगे। हम जल्द ही होण्डा जाॅय क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।’’
2018 के लिए होण्डा के आखिरी प्रतिबद्ध माॅडल एक्सब्लेड के अनलिमिटेड रोमांच पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा ‘‘भारतीय दोपहिया बाज़ार आज स्कूटरों को अभूतपूर्व तरीके से अपना रहा है। भारत ने एक्टिवा को खूब प्यार दिया है। ष्प्दकपं सवअमे ।बजपअंष् की इसी अवधारणा के मद्देनज़र उपभोक्ताओं को कुछ खास देने के प्रयास में होण्डा पांचवीं पीढ़ी की एक्टिवा 5 जी लेकर आए हैं, जो हर पीढ़ी के उपभोक्ताओं को राइडिंग का शानदार अनुभव प्रदान करेगी।’’