सकारात्मक सोच के सकारात्मक परिणाम अब रतनाढ़ पंचायत के गांव-गांव गली-गली दिखने लगा है । राम-जानकी संस्थान नई दिल्ली द्वारा लाॅकडाउन के मद्देनजर आरजेएस एंटी-कोरोना जागरूकता मुहिम 25 राज्यों में चलाया जा रहा है।आरजेएस के राष्ट्रीय स्टार और बिहार के एडमिन अजय कुमार ने बताया कि भोजपुर जिले पत्रकार आरजेएस स्टार अमरेंद्र कुमार व कुणाल सिंह और मीडिया संस्थान जागरूक हैं। रतनाढ़ पंचायत में बेहतर परिणाम आ रहे हैं।रतनाढ़ के मुखिया विनोद चौधरी लगातार गांव का जायजा ले रहे हैं और बाहर से आए लोगों की जांच करवा रहे हैं। संदेश थाना के पंडुरा गांव में अभिजीत कुमार , मुखिया के साथ मिलकर जागरूकता फैला रहे हैं। आरजेएस बिहार वाट्सअप ग्रुप में लगातार संदेश और बिहार सरकार के अपडेट्स दिए जा रहे हैं।
बिहार भोजपुर के प्रखंड अगिआंव पंचायत रतनाढ़ के ग्राम बेरथ में R J S स्टार रतनाढ़ पैक्स अध्यक्ष किसान पुत्र भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसान मुन्ना सिंह के द्वारा गांव की गलियों व चौक-चौराहों को सेनेटाइज किया गया है । इनकी प्रेरणा से आठवीं कक्षा की छात्रा खुशी सहित कुछ और ग्रामवासी ने मास्क बनाकर स्वैच्छिक वितरण कर रहे हैं। कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क अति जरूरी है।हाल के दिनों में भानू प्रताप ने सेनेटाइजर और मास्क का वितरण भी किया था ।आरजेएस स्टार भानू प्रताप कोरोना योद्धा बनकर सेनेटाइज करते हुए लोगों को संदेश दिये कि कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में रहना जरूरी है और बाहर में 1 मीटर की दूरी के साथ।हाथों को बार बार साबुन से धोएं एवं अपने घर के आस पास मिलकर स्वच्छता पर ध्यान दें ।माननीय मोदी जी द्वारा दिए संदेश लॉक डाउन का पालन करते हुए हम सभी अपने अपने घर में ही रहेंगे । श्री भानू प्रताप बाहर से गांव में आनेवाले कई लोगों की जांच भी करावा चुके हैं। रतनाढ़ पंचायत पैक्स अध्यक्ष इन सकारात्मक प्रयासों से आरजेएस स्टार के खिताब को चरितार्थ कर रहे हैं जो इन्हें नई दिल्ली की राम-जानकी संस्थान द्वारा 24 जनवरी को घोषित किया गया था। अजय कुमार ने कहा कि भोजपुर जिले में सकारात्मक भारत आंदोलन के कार्यों से जुड़े सक्रिय लोगों का नाम अगस्त2020,नई दिल्ली में होनेवाले आरजेएस स्टार अवॉर्ड्स के लिए नोमिनेशन15 जुलाई तक भेजा जाएगा।