वन्दना इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल में ‘‘ग्लोबल एकेडेमिक इन्टरऐक्शन प्रोग्राम‘‘ आयोजित

वन्दना इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित ‘‘ग्लोबल एकेडेमिक इन्टरऐक्शन प्रोग्राम‘‘ के अवसर पर उपस्थित श्री जी.एस. पटनायक, पूर्व वित्त सचिव, प्रो. एम. सी. शर्मा, पूर्व निदेशक इगनू, विदेशी प्रतिनिधि मंडल जिसमें जर्मनी के प्रतिनिधि हलील इब्राहिम होगान, चीन की चैन वानलू,, पुर्तगाल के बारटलोमेज लिवान्डोसकी, इजिप्ट के मुस्तफा अबदलेह मोहम्मद अहमद व अन्य गणमान्य शिक्षाविदों के साथ विद्यालय के चेयरमैन वी.पी. टंडन। 

वन्दना इन्टरनेशनल सी. सै. स्कूल, सैक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली के सभागार में आज ‘वैश्विक शैक्षिक विचार-विमर्श कार्यक्रम‘ का आयोजन किया गया। शिक्षा जगत के चिरपरिचित हस्ताक्षरों श्री जी.एस. पटनायक पूर्व शिक्षा-निदेशक व वित्त सचिव दिल्ली सरकार, प्रोफेसर एम.सी. शर्मा, पूर्व निदेशक इगनू, श्री मनन बुद्धिराजा, मेनेजर मदर डिवाईन पब्लिक स्कूल, श्री राजन बजाज, निदेशक, पी.एम. पब्लिकेशन, डाॅ. भूपिन्दर सिंह, पूर्व-संयुक्त निदेशक, एस.ई.आर.टी.। श्रीमती वन्दना टंडन, प्रधानाचार्या, कमल माड्ल सी. सै. स्कूल, मोहन गार्डन, नई दिल्ली ने मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। 
कार्यक्रम के प्रणेता व सूत्राधार वी.पी.टंडन ने शंधाई युनीवर्सिटी आॅफ फायनेंस व इकोनोमिक्स से चीन की प्रतिनिधि चैन वानलू, जर्मनी के प्रतिनिधि बर्लिन युनिवर्सिटी में कार्यरत हलील इब्राहिम होगान, पुर्तगाल के प्रतिनिधि बारटलोमेज लिवान्डोसकी, व इजिप्ट से मुस्तफा अबदलेह मोहम्मद अहमद व अन्य शिक्षाविदों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को वन्दना इन्टरनेशनल की शैक्षिक यात्रा का एक अविस्मरणीय उपलब्धि बताया व भारत तथा अन्य देशों की शैक्षिक विचारधाराओं के इस संगम को ‘‘वासुधैव कुटुम्बकम्‘‘ का जीता जागता उदाहरण कहा। चैन वानलू, डोगान मुस्तफा अबदलेह मोहम्मद अहमद व लेबोनडस्की ने उपस्थित शिक्षावदों से अपने देशों की संस्कृति व शैक्षिक गतिविधियों के अनुभवों को साझा किया। 
सभी उपस्थित महानुभावों ने एक स्वर में इस प्रकार के कार्यक्रमों की सार्थकता को रेखांकित करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को समय की मांग बताया। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन वी.पी. टंडन ने हर्ष टंडन व आकांक्षा को इस सफल कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन के लिए साधुवाद कहा एवं कार्यक्रम के सभी सहभागियों को अपना बहुमुल्य समय व विचार प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किया।