अबकी बार भाजपा सरकार

अब नहीं सहेंगे
बदल के रहेंगे!

आगमी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उक्त स्लोगन से दिल्ली की सल्तनत पर अपनी दावेदारी पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है! सूत्रों के मुताबिक सत्तर सीटों के लिए दो हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं अब भाजपा आलाकमान के आगे सबसे बड़ी चुनौती रहेगी कि 26 वर्ष बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कैसे हो। 70 विधानसभा चुनाव के लिए किस व्यक्ति को विधायक की टिकट प्रदान की जाए और किसे अनदेखा किया जाए,यह भी यक्ष प्रश्न है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली में भाजपा के चेहरे रहे डॉ. हर्षवर्धन को पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को इस बार चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है शिक्षित,योग्य,युवा और नैरेटिव की समझ वाले कार्यकर्ताओं से भी बायोडाटा मांगे गए हैं।

ऐसे कुछ व्यक्तियों से मैं भी वर्षों से परिचय में हूँ जो संघ के विचार और भारतीय जनता पार्टी के कार्योंँ में दशकों से प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं। पालम विधानसभा से उत्तराखण्ड मूल के प्रो.सूर्य प्रकाश सेमवाल ऐसे ही कार्यकर्ता हैं जो संघ के मुख्यालय केशवकुंज से लेकर भाजपा मुख्यालय और विहिप मुख्यालय में प्रभावी भूमिका निभा चुके हैं। दिल्ली में विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहकर और विश्वविद्यालयों की संस्था अभिव्यक्ति का संचालन करने के साथ उत्तरांचल संघर्ष समिति के बैनर तले अलग उत्तराखंड राज्य के आंदोलन से लेकर 2005 से उत्तरायणी को महापर्व बनाने और पहाड़ के लोगों को भाजपा के उत्तराखंड प्रकोष्ठ से जोड़ने का काम किया है प्रो.सेमवाल ने। एक अध्येता,शिक्षाविद,पत्रकार और मीडिया के जानकार श्री सेमवाल समाज सेवा के साथ भाजपा के उत्तरांचल प्रकोष्ठ,बौद्धिक प्रकोष्ठ,पर्वतीय प्रकोष्ठ और शिक्षक प्रकोष्ठ से जुड़े रहे हैं,अब वे दिल्ली की चुनावी राजनीति में आकर अपने समाजसेवा के संकल्प को और विस्तार देना चाहते हैं। विश्व हिन्दू परिषद के संस्कृत आयाम में राष्ट्रीय संयोजक और भारत संस्कृत परिषद संस्था में महासचिव के साथ प्रो. सेमवाल ने पाञ्चजन्य,पंजाब केसरी,दैनिक सन्मार्ग,पांचवां स्तंभ,उत्तरांचल पत्रिका और हिम उत्तरायणी पत्रिका के संपादक मण्डल में अपनी लेखनी का प्रभाव छोड़ा है और प्रभावी सेवा की है। हिमालयी राज्यों में प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा एवं शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए पर्वतीय लोकविकास समिति के माध्यम से सेमवाल वर्षों से कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में भाजपा हिमालय परिवार के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली प्रदेश भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ का दायित्व निभाने के साथ पहले केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं और वर्तमान मे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार के मीडिया सलाहकार हैं। पालम द्वारका क्षेत्र में सर्वसमाज कल्याण समिति और सिविल सोसाइटी पालम क्षेत्र जैसी संस्थाओं के माध्यम से सर्वांचल समाज की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने में सबसे आगे रहते हैँ। श्री सेमवाल एक समर्पित शिक्षित, दीक्षित,विनम्र,कुशल वक्ता एवं प्रभावशाली व्यक्ति हैँ जो भाजपा के लिए वर्षों से अनमोल धरोहर रहे हैं। निर्विवाद और स्वच्छ छवि के प्रो.सेमवाल पालम सीट से विधायक की टिकट के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। मैं, प्रो. सूर्य प्रकाश सेमवाल जी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

प्रोफेसर एस एस डोगरा
वरिष्ठ पत्रकार-लेखक
ब्यूरो प्रमुख-दिल्ली,
हिमालिनी पत्रिका, नेपाल

www.himalini. com
ssdogra2020@gmail.com