All India Poetry Congress successfully held online

गाँधी नगर गुजरात भारत के कविओं से गूंज उठा:

दिनांक :17 मई 2020: (रिपोर्ट:अंशुल राजपूत )

महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधी नगर के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक ने अखिल भारतीय ऑन लाइन हिंदी कवि सम्मेलन आयोजित किया जिसमें भारत वर्ष के सभी प्रसिद्ध साहित्यकार- कवियों ने हिस्सा लिया और जवानी दीवानी विषय पर अपनी अपनी कविताएँ प्रस्तुत की।

डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधी नगर

इस कार्यक्रम का उदघाटन आदरणीय डा. विजय पंडित-क्रांतिधरा साहित्य अकादमी मेरठ के संस्थापक के कर कमलों से दोपहर दो बजे खुला छोड़ा था, इन्होंने अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल की कार्य करने का लोक डाउन मे सुन्दर आयोजन के लिए अभिनंदन दिया और अपनी प्रति क्रिया व्यक्त किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री सुरेंद्र सिंह डोगरा पत्राकार, लेखक और हिमालिनी मीडिया काठमांडू, नेपाल के मुख्य न्यूज चेनल के ब्यूरो चीफ मुख्य अतिथि के रूप में रूप शामिल हुए तथा डोगरा जी ने अपने संबोधन में साथी कवियों को और महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधी नगर को शुभ कामना दी. इन्होंने कविता के नियत विषय पर अपनी उम्दा रचना जवानी दिवानी विषय में प्रस्तुत किया गया था, इसे लोगों ने अच्छी प्रति क्रिया दी थी, इस कार्यक्रम का संचालन श्री रमेशभाई मुल वाणी उपाध्यक्ष श्री ने और प्रसिद्ध गजल कार श्री विनीत ‘असर’ अहमदाबाद ने किया गया था, उनका संचालन लोगों को छू लेने वाला था, इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना श्रीमती विमला बहन पटेल की प्रस्तुति के बाद किया गया था, मेहमान श्री डॉ विजय पंडित और श्री सुरेंद्र सिंह डोगरा का स्वागत संस्था के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल ने शब्दों रूपी फूल माला से किया था,

डॉ भावना सावलिया सह संपादक

इस कवि सम्मेलन में 67 कवियों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिस मे 65 कवियों ने अपनी रचनाए ऑन लाइन मीडिया पर प्रस्तुत किया है, संस्था के अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि ये आनलाईन काव्य मंच दिनांक 21 अप्रैल 2020 को गठित किया था और एक माह से कम समय में गुजराती कवि सम्मेलन और हिंदी सम्मेलन के कुल बारह ऑन लाइन कार्य क्रम किए गए हैं और कवियों को सन्मान पत्र प्रदान करके ऑन लाइन सम्मानित किया गया है,

दिनांक 1 मई 2020 को गुजरात के स्थापना दिवस पर गुजराती भाषा मे महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित कवि सम्मेलन गुजराती में किया गया था, जिस में प्रस्तुत हुई कविताओं का संकलन करके महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधी नगर ने ई-बुक के रूप में ऑन लाइन पब्लिश किया है, जिसका विमोचन ऑन लाइन श्री भाग्येश जहा साहब पूर्व कलेक्टर, पूर्व अध्यक्ष साहित्य अकादमी गांधी नगर के कर कमलों से दिनांक 12 मई 2020 को किया गया था। गांधी काव्य कुंज ई बुक एम ए जॉन पर रुपये 50 की राशि पर उपलब्ध हैं,

गुजरात में आदरणीय मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी गुजरात ने महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधी नगर की सराहना की है और अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया है, आज के हिन्दी कवि सम्मेलन में आभार डॉ भावना सावलिया राजकोट के द्वारा किया गया था, अंत में डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष ने राष्ट्र गीत जनगण गीत प्रस्तुत करने के साथ ही कवि सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।